दरअसल, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तहत दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा, जिसको देखते हुए निर्वाचन आयोग के नियमानुसार चुनाव प्रचार आज 12 फरवरी की शाम 6 बजे तक बंद हो जाएगा। इसके साथ ही शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए शाम 6 बजे से ही 9 जिलों में शराब और बीयर की दुकानें 48 घंटे के लिए बंद हो जाएंगी। इसको लेकर आबकारी विभाग की ओर से निर्देश जारी हाे चुके हैं। सभी शराब की दुकानों को चुनाव संपन्न होने के बाद 14 फरवरी को मतदान संपन्न होने के बाद खोला जा सकेगा। इस तरह वेस्ट यूपी की हजारों शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंगी।
यह भी पढ़ें-
सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त करने में खर्च होंगे 17 करोड़, मलबे की कीमत सुन रह जाएंगे हैरान उत्तराखंड में भी बंद रहेंगी शराब दुकानें निर्वाचन आयोग के नियमानुसार, मतदान वाले जिलाें के 8 किलोमीटर के दायरे में आने वाली सभी शराब और बीयर की दुकानें बंद रहेंंगी। बता दें कि बिजनौर और रामपुर जिले की सीमाएं उत्तराखंड से मिलती हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश के इन जिलों के साथ उत्तराखंड में भी कुछ दुकानें बंद रहेंगी। सभी दुकानें 14 फरवरी को मतदान के बाद खुल सकेंगी।
यह भी पढ़ें-
आज शाम थम जाएगा दूसरे चरण का प्रचार, पांच मंत्रियों के भाग्य का होगा फैसला होटल, रेस्टोरेंट और क्लब में भी नहीं परोसी जाएगी शराब मतदान वाले जिलों के सभी जिला अधिकारियों ने शराब परोसने वाली सभी दुकानों के साथ होटलों, रेस्टोरेंट, क्लब को भी मतदान के दौरान बंद रखने के निर्देश दिए हैं, जहां शराब परोसी जाती है। इसके साथ ही भांग के ठेकों को भी बंद किया जाएगा। ये सभी मतदान की समाप्ति पर 14 फरवरी को शाम 6 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।