scriptखेत में गन्ना छील रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, देखते ही भाग खड़ी हुई अन्य महिलाएं- देखें वीडियो | leopard killed woman in field in bijnor | Patrika News
बिजनोर

खेत में गन्ना छील रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, देखते ही भाग खड़ी हुई अन्य महिलाएं- देखें वीडियो

Highlights

गांव में महिलाओं के साथ खेत में गन्ना छील रही थी महिला
Leopard के हमले से महिला की हुई मौत
महिला की मौत से गांव में मचा हड़कंप

बिजनोरNov 28, 2019 / 04:42 pm

Nitin Sharma

leopard.jpg

बिजनौर। जिले के चमरू नवादा गांव में गन्ना छीलने के दौरान एक (Leopard) गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। गुलदार महिला को गन्ने के खेत के अंदर घसीटते हुए ले गया। वहां अन्य मौजूद महिला मौके से भाग खड़ी हुई। उन्होंने शोर मचाकर ग्रामीणों (Villager’s) को मौके पर बुलाया। ग्रामीणों ने जब गन्ने के खेत के अंदर जाकर देखा तो महिला मृत पड़ी हुई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित थाने की पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को जिला अस्पताल (Bijnor) बिजनौर भेज दिया है। वही इस हादसे को लेकर ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष है।

तेज बारिश के साथ आसमान से तीन मंजिला मकान पर गिरी बिजली, परिवार ने ऐसे बचाई जान- देखें वीडियाे

जानकारी के अनुसार, जिले के देहात में स्थित गांव चमरू नवादा के रहने वाले राजपाल की पत्नी समला देवी गांव के पास बुधवार को गन्ना छीलने के लिए खेत पर गई हुई थी। समला के साथ अन्य महिलाएं भी गन्ना छील रही थी। इस दौरान गन्ने के खेत से अचानक बाहर निकले गुलदार ने समला पर हमला बोल दिया। गुलदार को देख समला के साथ काम कर रही अन्य महिलाएं भाग खड़ी हुई। उन्होंने शोर मचाते हुए इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।

बारिश के बाद अब NCR में और बढ़ी ठंड, तेज हवाओं के चलते अभी इतना गिरेगा तापमान- देखें वीडियाे

महिला को गन्नों के बीच खींचकर ले गया गुलदार

उधर गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई। इसके बाद गुलदार मृतक समला को गन्ने के खेत में खींच कर ले गया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की लाश को गन्ने के खेत के अंदर से निकाला। महिला की मौत पर घर में मातम छा गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग से पहुंचे रेंजर व डीएफओ एम सिमरन ने ग्रामीणों को जल्द गुलदार को पकडऩे की बात कही है।

Hindi News / Bijnor / खेत में गन्ना छील रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, देखते ही भाग खड़ी हुई अन्य महिलाएं- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो