तेज बारिश के साथ आसमान से तीन मंजिला मकान पर गिरी बिजली, परिवार ने ऐसे बचाई जान- देखें वीडियाे
जानकारी के अनुसार, जिले के देहात में स्थित गांव चमरू नवादा के रहने वाले राजपाल की पत्नी समला देवी गांव के पास बुधवार को गन्ना छीलने के लिए खेत पर गई हुई थी। समला के साथ अन्य महिलाएं भी गन्ना छील रही थी। इस दौरान गन्ने के खेत से अचानक बाहर निकले गुलदार ने समला पर हमला बोल दिया। गुलदार को देख समला के साथ काम कर रही अन्य महिलाएं भाग खड़ी हुई। उन्होंने शोर मचाते हुए इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी।
बारिश के बाद अब NCR में और बढ़ी ठंड, तेज हवाओं के चलते अभी इतना गिरेगा तापमान- देखें वीडियाे
महिला को गन्नों के बीच खींचकर ले गया गुलदार
उधर गुलदार के हमले से महिला की मौत हो गई। इसके बाद गुलदार मृतक समला को गन्ने के खेत में खींच कर ले गया। ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर महिला की लाश को गन्ने के खेत के अंदर से निकाला। महिला की मौत पर घर में मातम छा गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। वहीं सूचना मिलने पर वन विभाग से पहुंचे रेंजर व डीएफओ एम सिमरन ने ग्रामीणों को जल्द गुलदार को पकडऩे की बात कही है।