सहारनपुर जेल से रिहा किए गए सभी 57 विदेशी जमाती, एक माह की सुनाई गई थी सजा जानकारी के अनुसार खासपुरा निवासी प्रकाश वीर फौजी अपनी पत्नी सुनीता और भतीजी ज्योति के साथ अल्टो कार से भतीजे की शादी का सामान लेने के लिए बिजनौर जा रहे थे। जैसे ही वे बिजनौर नूरपुर हाईवे स्थित ग्राम धर्मपुरा के पास पहुंचे तो कपड़े से भरे कैंटर का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर सामने से आ रही आल्टो कार को टक्कर मारता हुआ पलट गया।
थाने पहुंची लड़की ने सुनाई हैवान पिता की कहानी, तीन साल से कर रहा था याैन शाेषण जिसके चलते कार में सवार प्रकाश वीर फौजी व उनकी पत्नी सुनीता की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।जबकि कार में सवार उनकी भतीजी ज्योति गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल से हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पति पत्नी के शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।