प्रेमिका से निकाह करने के लिए दोस्त की करा दी हत्या
किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव बडग़रा निवासी अनीस अहमद की कुछ साल पहले ही अफसाना से शादी हुई थी। अनीस की पत्नी अफसाना और एजाज के प्रेम संंबंध में थे। इसके साथ ही एजाज और अनीस दोस्त थे। एजाज अनीस की पत्नी अफसाना से निकाह करना चाहता था। पुलिस के मुताबिक इसके लिए उसने अनीस को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया। एजाज ने अनीस के साढ़ू शबनूर को दो लाख रुपये का लालच दिया। इसके साथ ही रईस को भी प्लान में शामिल कर नौ जून को अनीस को जंगल बुलवाया। यहां तीनों ने मिलकर हथौड़े से सिर में प्रहार करने के बाद पेट में बीयर की बोतल घोंपकर अनीस की हत्या कर दी। इसके बाद तीनों फरार हो गये थे। इस मामले में पुलिस ने 14 जून को मृतक अनीस के साढ़ू व एक अन्य आरोपी रईस को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन मुख्य आरोपी एजाज फरार चल रहा था।
पुलिस के हाथ लगने से पहले ही मुख्य आरोपी ने की आत्महत्या
अनीस की हत्या के मुख्य आरोपी एजाज और अफसाना के प्रेमी एजाज ने सोमवार को ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यहां पुलिस को एजाज की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें एजाज ने अनीस की हत्या के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है और अन्य आरोपियों को निर्दोष बताया है। एजाज अविवाहित था और सऊदी में रहकर काम करता था। उसका सिर धड़ से अलग पड़ा मिला। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट में लिखा दोस्त की पत्नी को दी जाए मेरा मकान
हत्यारोपी एजाज के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें उसने खुद को अनीस की हत्या का दोषी बताया है। सुसाइड नोट में लिखा गया है कि सारी गलती मेरी है। इसलिए मेरी सजा मौत है। मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मैं आप सबसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं, जितने भी मेरी वजह से फंसे हैं। वे सब बेगुनाह हैं। मैं हर किसी की नजरों से गिर गया हूं। इसलिए मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। हो सके तो तुम सब मुझे माफ कर देना। उसने लिखा कि मैंने ही अनीस को कांच की बोतल से मारा था। इसलिए किसी का कोई दोष नहीं है। उसका घर उसके बाद अनीस के बच्चों को दे दिया जाए। मैं ट्रेन से कटकर जान दे रहा हूं। और जो पैसे मैंने अफसाना (अनीस की पत्नी) के खाते में और घर बनाने में दिए वो भी कोई और नहीं लेगा।