यह भी पढ़ें-
सांवले रंग से था परेशान, लोग कसते थे फब्तियां, 11वीं के छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दे दी जान दरअसल, थाना अफजलगढ़ के आलियापुर गांव के रहने वाले श्याम सिंह अपने बेटे नितेश के साथ रविवार सुबह जंगल में अपने खेत पर गए थे। इसी बीच अचानक से एक गुलदार ने बच्चे नितेश पर हमला बोल दिया। इस हमले में नीतीश की मौत हो गई। वहीं, पिता के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीणों ने गुलदार को बहुत खोजने की कोशिश की, लेकिन गुलदार का कुछ भी पता नहीं चल पाया। इस हादसे के बाद मृतक बच्चे के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गुलदार को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के रेंजर वीरेंद्र बोरा ने बताया कि एक गुलदार ने बच्चे को मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना को लेकर वन विभाग द्वारा जो भी मदद होगी वह की जाएगी। साथ ही गुलदार को पकड़ने के लिए कुछ ही घंटों में आसपास के इलाकों में पिंजरा लगाकर गुलदार को पिंजरे में कैद किया जाएगा।
बता दें कि बिजनौर जिले में गुलदार के हमले में बच्चे की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी गुलदार के हमले में कई बच्चों की जान जा चुकी है। इससे ग्रामीणों में रोष है। उनका कहना है कि वन विभाग समय पर कोई कार्रवाई नहीं करता है। हमले के बाद वन विभाग खानापूर्ति कर देता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले गुलदार गांवों तक पहुंचकर बच्चों को निवाला बना चुके हैं। वहीं, खेत पर जाने वाले किसानों को हर समय गुलदार के हमले का भय रहता है।