बिजनौर का तेलपुरा ताजपुर फीना इलाके में कई दिन से कई लोग बुखार से जूझ रहे हैं। इलाज के दौरान 4 लोगों ने बुखार की वजह से दम तोड़ दिया है। लगातार बुखार से हो रही मौत की वजह से घरों में कोहराम मचा हुआ है। इतना सब कुछ होने के बाद भले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कैमरे के सामने नालियों की सफाईस छिड़काव और फाउंडिंग की बात कर रहे हैं। हालांकि, तस्वीरों में गांव की हालत साफ तौर से देखी जा सकती है कि नालिया किस कदर गंदगी से अटी हुई हैं। साथ ही कूड़े के ढेर पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बुखार से मौत होने की वजह से भले ही स्वास्थ्य विभाग स्वभाविक मौत होने की बात बयां कर रहा हो, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो स्वास्थ्य विभाग ने 1 दिन ही कैंप दिया था। लेकिन उसके बाद केम्प भी नहीं दिया, जबकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 11 ब्लॉक में 22 कैंप गांव करने की बात कर रहे हैं।