scriptKisan Tractor Rally में खुलेआम फायरिंग का वीडियो वायरल, पूर्व प्रधान गिरफ्तार | former pradhan arrested for open firing at farmer tractor rally | Patrika News
बिजनोर

Kisan Tractor Rally में खुलेआम फायरिंग का वीडियो वायरल, पूर्व प्रधान गिरफ्तार

Highlights
– गणतंत्र दिवस पर निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली का मामला
– पूर्व प्रधान ने की हवा में पांच राउंड फायरिंग
– एसपी के आदेश पर आरोपी पूर्व प्रधान गिरफ्तार

बिजनोरJan 27, 2021 / 11:28 am

lokesh verma

bijnor.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
बिजनौर. गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की ट्रैक्टर रैली रवाना करने के दौरान पूर्व प्रधान ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से पांच राउंड हवाई फायरिंग की थी। सोशल मीडिया पर पूर्व ग्राम प्रधान की हवाई फायरिंग की वीडियो वायरल हो गई है। एसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल के कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

दरअसल, सोशल मीडिया में वायरल हो रही हवाई फायरिंग की तस्वीरें बिजनौर के जीतपुर इलाके की। जहां पूर्व प्रधान रईस अंसारी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवा में पांच राउंड फायरिंग कर गणतंत्र दिवस के मौके पर गांव से गुजर रही ट्रैक्टर किसान रैली को रवाना किया। इसी दौरान किसी ग्रामीण ने फायरिंग करते हुए पूर्व प्रधान की मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
जैसे ही वायरल वीडियो की भनक एसपी डाॅ. धर्मवीर को लगी तो उन्होंने तुरन्त पुलिस को गिरफ्तारी के आदेश दे दिए। इसके बाद आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान रईस को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लाइसेंसी पिस्टल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। एसपी ने आरोपी रईस के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Bijnor / Kisan Tractor Rally में खुलेआम फायरिंग का वीडियो वायरल, पूर्व प्रधान गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो