यह भी पढ़ें
सहारनपुर जेल में बंदी आशीष शर्मा की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनाें ने लगाए गंभीर आराेप
किसान की मौत के बाद परिजनों व इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम हाथी की पहचान करने में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मंगलवार रात बिजनौर के जामुन वाला इलाके में जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क का एक हाथी गन्ने के खेत मे जा घुसा। खेत में पहले से मौजूद 32 वर्षीय किसान कुलदीप ने शुरू में हाथी को देखकर भगाने की कोशिश की लेकिन जब उससे हाथी नही भागा तो कुलदीप अपने घर से आस पड़ोस के दस साथियों को जंगल ले गया। गन्ने के खेत में पहले से ही जंगली हाथी छिपा था। सबसे पहले तीन साथी गन्ने के खेत में हाथी को भगाने के मकसद से घुसे लेकिन इसी बीच कुलदीप के दोस्त को हाथी ने ज़मीन पर पटक दिया। उसके बाद कुलदीप को भी कई बार पटकी दे डाली इससे कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और इसकी इलाज के दौरान ले जाते वक्त मौत हो गई। यह भी पढ़ें