scriptअब ये डॉक्टर करेंगे प्रदूषित नदी का इलाज, जानिए कैसे | Doctor and social workers work to clean Mand river | Patrika News
बिजनोर

अब ये डॉक्टर करेंगे प्रदूषित नदी का इलाज, जानिए कैसे

हॉस्पीटल छोड़कर नहीं को जीवन देने का किया काम

बिजनोरApr 07, 2018 / 04:25 pm

Iftekhar

mand river

बिजनौर. प्रधानमंत्री के मिशन को साकार करने के लिये पूजा हॉस्पिटल के साथ समाज सेवी संगठन सहित स्कूल के बच्चों ने मिलकर मालन नदी की सफाई की। सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ-साथ नगरपालिका परिषद के सफाईकर्मियों ने मालन नदी की सफाई की। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने इस प्रयास की सरहाना करते हुए वहां मौजूद लोगों का मनोबल बढ़ाया।

यह भी पढ़ेंः दलित नेताओं की गिरफ्तारी से मचा हाहाकार, BSP नेताओं ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर किया ये काम

यह भी पढ़ेंः असहिष्णुता का साइट इफेक्टः मामूली कहासुनी के बाद 2 जातियों में मारपीट और फायरिंग में 3 की हालत गंभीर

यह भी पढ़ेंः आजम खान और उनके बेटे पर दर्ज हुआ चार सौ बीसी का केस, तो दिया चौंकाने वाला बयान

बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में प्राइवेट पूजा हॉस्पिटल के एमडी डॉ. संदीप के नेतृत्व में समाजसेवियों की टीम और स्कूल के बच्चों सहित सफाईकर्मी मालन नदी के नवनिर्मित पुल क्षेत्र में पहुँचे। हाथों में फावड़ा लिये लोगों ने वहां जमा गंदगी को बाहर निकाला। नगर पालिका के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक शमशाद अहमद के नेतृत्व में पहुंची सफाईकर्मियों की टीम ने गंदगी को ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर नदी से बाहर निकालकर उसे उचित जगह पर फिकवाया।

यह भी पढ़ेंः मायावती के इस खास सिपहसालार को योगी सराकर ने भेजा जेल

यह भी पढ़ेंः यूपी के इस शहर में जल्द दौड़ेंगी रैपिड रेल, 90 किमी. की दूरी 62 मिनट में होगी तय

यह भी पढ़ेंःPM मोदी के खिलाफ विदेश में रची जा रही है साजिश, UP के डिप्टी CM मौर्या ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ेंः नीरव मोदी कांड के बाद पंजाब नेशनल बैंक में फिर हुआ बड़ा घोटाला, किसानों ने बैंक को घेरा

डॉ संदीप ने गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक कर नदियों को प्रदूषण से बचाने की सलाह दी। इस अभियान में नजीबाबाद के थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

Hindi News / Bijnor / अब ये डॉक्टर करेंगे प्रदूषित नदी का इलाज, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो