scriptVideo: स्मृति ईरानी के करीबी के बाद अब मायावती के खास बसपा नेता समेत दो को गोलियों से भूना, मौत | criminals shot and killed bsp leader and his nephew in bijnor | Patrika News
बिजनोर

Video: स्मृति ईरानी के करीबी के बाद अब मायावती के खास बसपा नेता समेत दो को गोलियों से भूना, मौत

भांजे के साथ ऑफिस पर बैठे थे बसपा नेता
बाइक सवार बदमाशों ने ऑफिस में घुसकर गोली मारकर की दोनों की हत्या

बिजनोरMay 28, 2019 / 05:00 pm

Nitin Sharma

news

स्मृति ईरानी के करीबी के बाद अब मायावती के खास बसपा नेता समेत दो को गोलियों से भूना, मौत

बिजनौर। अमेठी में स्मृति ईरानी के खास ग्राम प्रधान की हत्या के बाद मंगलवार दोपहर बदमाशों ने मायावती के खास और बसपा के दिग्गज नेता व उसके भांजे की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। बदमाश मिठाई के डिब्बे में पिस्टल लेकर बसपा नेता के ऑफिस में पहुंचे थे। वहां जब तक बसपा नेता और उनका भांजा कुछ समझ पाते बदमाश ने गोली मारकर फरार हो गये। आवाज सुनकर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर उन्हें पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

भांजे के साथ ऑफिस में बैठे थे बसपा नेता

बसपा के विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी और मायावती के खास माने जाने वाले एहसान अहमद प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। वह रोज की तरह मंगलवार को अपने भांजे साजिद के साथ ऑफिस पर बैठे थे। इसी दौरान दोपहर करीब ढाई बजे बाइक सवार दो युवक उनके ऑफिस में मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यहां उन्होंने एहसान के सामने ही डिब्बा खोलकर उससे पिस्टल निकाल ली। जब तक एहसान अहमद और उनके भांजे कुछ समझ पाते बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाश कई गोली मारकर मौके से फरार हो गये। वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों पुलिस को जानकारी देकर घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मामा भांजे को मृत घोषित कर दिया।

हत्या के बाद इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

दिनदहाड़े बसपा नेता और उसके भांजे की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेकर आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं माना जा रहा है कि बसपा नेता की हत्या प्रॉपर्टी विवाद में की गई है।

Hindi News / Bijnor / Video: स्मृति ईरानी के करीबी के बाद अब मायावती के खास बसपा नेता समेत दो को गोलियों से भूना, मौत

ट्रेंडिंग वीडियो