यह भी पढ़ें – पड़ोसी ने इस वजह से मासूम के साथ दरिंदगी के बाद कर दी हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार- देखें वीडियो
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अमीर प्रत्याशियों में शामिल है मलूक नागर का नाम
जानकारी के अनुसार मेरठ निवासी मलूक नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर प्रत्याशियों की में शामिल है। इनका दिल्ली नोएडा सहित कई जगहों पर बड़ा व्यापार है। बताया जा रहा है कि सांसद मलूक नागर दिल्ली की एक कंपनी मैसर्स एम्स सान्या डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड में निदेशक है। आरोप है कि उन्होंने यहां पर कर्मचारियों को टीडीएस काटा, लेकिन वह आयकर विभाग को जमा नहीं कराया। जिसका मामला कोर्ट में चल रहा है। इतना ही नहीं इस मामले में कोर्ट द्वारा मलूक नागर के खिलाफ समन के बाद गैर जमानती वारंट जारी किया है।
यह भी पढ़ें – कोल्ड ड्रिंक पीते ही मां ने अपने तीन बच्चों के साथ तोड़ दिया दम, घर में मचा कोहराम – देखें वीडियो
मलूक नागर की राजनीति में भी है खासी पृष्ठ भूमि
मलूक नागर की राजनीति में शुरुआत सन 1998 में हुई है और उसी साल कांग्रेस के टिकट पर मेरठ विधानसभा से चुनाव लड़े और विधायक बने। इन्होने बीजेपी के कृष्णवीर सिरोही को हराया था। उसके बाद साल 2004 में रालोद -सपा के गठबंधन में मेरठ से सांसद का चुनाव लड़ा और बसपा के शाहिद अखलाख से हार गये। इसके बाद साल 2009 में बसपा के टिकट मेरठ लोकसभा से चुनाव लड़े और बीजेपी के राजेन्द्र अग्रवाल ने हराया। उसके बाद साल 2014 में बसपा से बिजनौर लोकसभा का टिकट मिला। यहां एक बार फिर इन्हें हार का सामना करना पड़ा और ये तीसरे नंबर पर रहे। इस बार मलूक नागर ने फिर से चुनाव लड़ा और बीजेपी प्रत्यशी कुंवर भारतेंद्र को 67 हज़ार वोटों से हराकर इस सीट पर कब्ज़ा कर बिजनौर लोकसभा से सांसद चुने गए है।