बिजनोर

चंद्रशेखर आजाद काे मिला स्वामी प्रसाद का सर्मथन, भीम आर्मी चीफ का रिएक्शन आया सामने

Chandrashekhar Azad: स्वामी प्रसाद मौर्य ने नगीना लोकसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने की बात कही है। चंद्रशेखर आजाद नगीना लाेकसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं।

बिजनोरApr 13, 2024 / 02:55 pm

Sanjana Singh

Chandrashekhar Azad

Chandrashekhar Azad: राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव 2024 में नगीना लाेकसभा सीट से चंद्रशेखर आजाद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस पर नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी और भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने भी प्रतिक्रिया दी है।
स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने अपने साेशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियाे जारी करते हुए लिखा, ”लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है। आजाद युवा, कर्मठ, जुझारू और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है। नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हें प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं।”
https://twitter.com/SwamiPMaurya/status/1778815717376483374?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

ओवैसी- पल्लवी पटेल के गठबंधन ने 7 सीटों पर जारी की उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट




स्वामी प्रसाद के समर्थन पर भीम आर्मी चीफ (Bhim Army Chief) ने ‘X’ पर लिखा, “राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद के इस साथ और समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया। विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान। जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।”

संबंधित विषय:

Hindi News / Bijnor / चंद्रशेखर आजाद काे मिला स्वामी प्रसाद का सर्मथन, भीम आर्मी चीफ का रिएक्शन आया सामने

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.