जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के रायपुर खादर गांव के रहने वाले बुजुर्ग गंगाराम का शव आज छोईया रायपुर खादर के नाले में मिला है। पुलिस ने राहगीरों की मदद से मृतक बुजुर्ग का शव नाले से निकलवा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि एक बुजुर्ग का शव नाले में मिला है। शव की शिनाख्त करा कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। पानी में डूबने के कारण वृद्ध युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।