scriptबिजनौर : घर से निकले बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला | Bijnor: The dead body of an elderly man found in a drain | Patrika News
बिजनोर

बिजनौर : घर से निकले बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला

राहगीरों ने नाले में पड़ा शव देखकर पुलिस काे दी सूचना
घर वालों काे घटना की नहीं थी काेई भी जनाकरी

बिजनोरDec 04, 2020 / 06:46 pm

shivmani tyagi

bijnor.jpg

bijnor

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

बिजनौर ( bijnor news ) रायपुर खादर के रहने वाले एक बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग की शिनाख्त करके घरवालों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मृतक बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है और परिजनों की तहरीर पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
यह भी पढ़ें

रामपुर : मुस्लिम धर्मगुरुओं के विराेध के बीच डीएम बोले सैलरी से बनवाएंगे ‘मजार’

जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के रायपुर खादर गांव के रहने वाले बुजुर्ग गंगाराम का शव आज छोईया रायपुर खादर के नाले में मिला है। पुलिस ने राहगीरों की मदद से मृतक बुजुर्ग का शव नाले से निकलवा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। इस घटना को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि एक बुजुर्ग का शव नाले में मिला है। शव की शिनाख्त करा कर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। पानी में डूबने के कारण वृद्ध युवक की मौत हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Bijnor / बिजनौर : घर से निकले बुजुर्ग का शव नाले में पड़ा मिला

ट्रेंडिंग वीडियो