यह भी पढ़ें-
Lockdown: मस्जिद से भागे दो मौलवियों को पुलिस ने पकड़कर किया आइसोलेट उल्लेखनीय है कि आजकल लोग घरों में हैं तो पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने और लोगों को कोरोना से बचाने की लिए दिन-रात अपने परिवार को छोड़ घर से बाहर है। पुलिस कोरोना वायरस जैसी महामारी को फैलने के रोकने के लिए 24 घंटे सड़क पर तैनात है। वहीं, बिजनौर में पुलिस ड्यूटी के साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी भी निभाती नजर आ रही है। यहां पुलिस सभी मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों समेत असहाय व गरीब लोगों को जरूरत पड़ने पर पेटभर भोजन भी करा रही है। पुलिसकर्मी अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगातार लॉकडाउन के दौरान इसी तरीके से असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं। बता दें कि बिजनौर पुलिस के जवान अब तक हजारों असहाय व गरीब लोगों को खाना खिला चुके हैं।
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि महामारी को देखते हुए पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि जहां भी उन्हें भूख से परेशान लोग नजर आएं तो उनकी तुरंत मदद करें। इस महामारी में बिजनौर पुलिस कर्तव्य के साथ मानवता का परिचय देते हुए भोजन भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कर्मचारी से लेकर हर अधिकारी जी-जान से जुटा है।