पूरा मामला बिजनौर के मण्डवार थाना क्षेत्र का है जहां देर रात पुलिस किशनबास की पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 8 सितम्बर की रात को राजा रामपुर में गोकशी करने वाला मुख्य आरोपीय फैयाज कहीं जाने के लिए किशनबास गांव से कच्चे मार्ग से बालावाली की तरफ आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। गोली दरोगा सुरेंद्र सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट में जा लगी।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के बाएं पैर में गोली लग गई, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम फैयाज पुत्र अनीस निवासी राजा रामपुर थाना मण्डावर बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से एक तमंचा चार जिंदा कारतूस खोखा बरामद किया है।
एसपी सिटी संजीव वाजपेई का कहना है कि 8 सितंबर की रात को क्षेत्र में एक गोकशी घटना हुई थी। इसमें चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले जेल भेजा जा चुका है। एक आरोपी की क्षेत्र में होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इस सूचना पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी बाइक सवार ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे पकड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।