scriptबाजार में ये काम करा था प्रेमी युगल, अचानक आ गर्इ पुुलिस आैर… | bijnor police catch under age couple in market | Patrika News
बिजनोर

बाजार में ये काम करा था प्रेमी युगल, अचानक आ गर्इ पुुलिस आैर…

पुलिस ने दाेनों के परिजनों को बुलाकर सौंपा

बिजनोरMay 25, 2018 / 12:31 pm

Nitin Sharma

DEMO PIC

एक बच्चे की मां अपने से आधी उम्र के लड़के से करना चाहती है शादी, जानिए क्यों

बिजनौर। प्यार की कसम खाते हुए एक प्रेमी युगल को बाजार में ये काम करना भारी पड़ गया। उनका प्यार जब तक परवान चढ़ता। उससे पहले ही संदिग्ध अवस्था में घूम रहे इस प्रेमी युगल को पुलिस ने दबोच लिया। दोनों के अलग-अलग संप्रदाय से जुड़ा होने के कारण मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस दोनों को थाने ले गर्इ। साथ ही दोनों के परिजनों को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

पीएम से पहले चप्पे चप्पे पर तैनात हुर्इ फोर्स सभा स्थल में पहुंचेंगे इतने लाख लोग

बाजार में ये काम कर रहे थे दोनों प्रेमी युगल

बुधवार शाम नगर के मोहल्ला मछली बाजार में एक किशोर व किशोरी घूम रहे थे। दोनों इसी क्षेत्र के एक छोटे से गांव के रहने वाले है आैर अलग-अलग संप्रदाय से जुड़े थे। दोनों के बाजार में घूमने की जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रेमी युगल किशोर आैर किशोरी लेकर थाने पहुंच गर्इ। यहां 16 वर्षीय किशोरी अपने 17 वर्षीय प्रेमी किशोर के साथ शादी करने की जिद पकड़कर बैठ गर्इ। उसको काफी समझाने पर भी किशोरी के न मानने पर पुलिस ने दोनों के परिजनों को मामले की जानकारी दी।

यह भी पढ़ें

यूपी के इस स्कूल में रात होते ही वाॅर्डन आैर दरोगा खेलते है भूत-भूतनी का ये खेल

पुलिस ने बुलाए परिजन आैर फिर

पुलिस की सूचना पर पहुंचे किशोर आैर किशोरी के परिजनों ने दोनों को समझाया बुझाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजन दोनों किशोर-किशोरी को समझाकर घर ले गये।वहीं पुलिस की माने तो दोनों की उम्र कम थी। वहीं पुलिस को दोनों के बाजार में घूमने की सूचना मिली।इसके आधार पर पुलिस ने दोनों को थाने लाकर समझा बुझाकर उनके परिजनों को सौंप दिया।

Hindi News / Bijnor / बाजार में ये काम करा था प्रेमी युगल, अचानक आ गर्इ पुुलिस आैर…

ट्रेंडिंग वीडियो