जनपद बिजनौर में लगातार शराब माफियाओ के द्वारा अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है।ये माफिया कम दामो में हरियाणा और अन्य प्रदेशों से कम दाम में शराब खरीदकर जनपद में बेचने का काम कर रहे है।इसी कड़ी में जनपद बिजनौर की शहर कोतवाली थाने की पुलिस ने चेकिंग के दौरान नगीना रोड के जैन चावल मिल के पास में एक डीसीएम ट्रक और दो कार को पकड़कर चेकिंग की तो अवैध शराब मिली। तलाशी के दौरान ट्रक से अवैध शराब की 302 पेटियां बरामद हुई है ।सीओ शहर महेश कुमार ने बताया कि पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपये है।एक डीसीएम ट्रक से ये अवैध शराब बरामद की गई है।साथ ही इस ट्रक से माल उतारने आई 2 कार भी पुलिस ने मौके से बरामद की है।इस कारोबार को करने वाले 2 लोग मौके से फरार हो गए है।