scriptडिग्गी ओवरफ्लो, भूखंडों में भरा पानी | water works diggi broken in village Masani of tibbi | Patrika News
जयपुर

डिग्गी ओवरफ्लो, भूखंडों में भरा पानी

क्षेत्र के गांव मसानी में सोमवार को वाटर वक्र्स की डिग्गी भरने से पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगा।

जयपुरJan 18, 2016 / 07:50 pm

jainarayan purohit

क्षेत्र के गांव मसानी में सोमवार को वाटर वक्र्स की डिग्गी भरने से पानी ओवर फ्लो होकर बहने लगा। इससे पानी आसपास के भूखंडों में भर गया तथा सैकड़ों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। डिग्गी को भी नुकसान हुआ। जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कृष्ण सिहाग के अनुसार डिग्गी में पानी जीजीआर नहर से आता है। रात को किसी कार्मिक ने पानी भरने के बाद पाइप हटा दी लेकिन किसी शरारती तत्व ने वापस इसे नहर में लगा दिया। इससे डिग्गी ओवर फ्लो हो गई तथा इसे टूटकर बहने से पानी भूखंड़ों में बह गया।

टिब्बी क्षेत्र के गांव मसानी में जलदाय विभाग की डिग्गी टूटने का वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


Hindi News / Jaipur / डिग्गी ओवरफ्लो, भूखंडों में भरा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो