scriptतेज रफ़्तार कार की चपेट में आए पति पत्नी की मौत , आक्रोशित ग्रामीण बैठे धरने पर | road accident in bijapur | Patrika News
बीजापुर

तेज रफ़्तार कार की चपेट में आए पति पत्नी की मौत , आक्रोशित ग्रामीण बैठे धरने पर

Road Accident : एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर शनिवार की रात सवा आठ बजे एक दंपति ने दम तोड़ दिया।

बीजापुरJun 04, 2023 / 03:53 pm

Rajesh Lahoti

तेज रफ़्तार कार की चपेट में आए दंपत्ति ने तोड़ा दम, आक्रोशित ग्रामीण बैठे धरने पर

तेज रफ़्तार कार की चपेट में आए दंपत्ति ने तोड़ा दम, आक्रोशित ग्रामीण बैठे धरने पर

Road Accident : एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर शनिवार की रात सवा आठ बजे एक दंपति ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद कार चालक अपनी वाहन सड़क पर ही छोड़कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व प्रधान समाज के लोग इकट्टा होने लगे। उन्होंने पुलिस पर वाहन चालक को बचाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने धरना दे दिया। देर रात तक दो सौ से ज्यादा लोग धरना देने बैठे रहे।
यह भी पढ़ें

पर्यावरण संरक्षण : युवाओं की मेहनत रंग लाई, इस तरह जंगलों में आग लगनी हो गई बंद

मौके पर ही हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार दुगोली निवासी गणपत सकनी 45 वर्ष व उनकी पत्नी कविता सकनी 40 वर्ष अपने परिचित को देखने जिला अस्पताल आए हुए थे वे परिचित का हाल जानने के बाद अपने गांव जाने के लिए निकले थे। (CG Crime Update) इसी बीच एक कार क्रमांक सीजी 27 ए 3153 ने उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि यह कार चालक जीवीआर पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाकर तेज रफ्तार से निकला था। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही स्कूटी सवार दंपति की मौत हो गई। इधर वाहन चालक वाहन छोड़ भाग गया।
यह भी पढ़ें

Balasor Train Accident : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – रेल मंत्री तत्काल दें इस्तीफा

चालक हुआ फरार

घटना की जानकारी आग की तरह फैली व पुलिस के साथ ही साथ मृतक के परिजन व प्रधान समाज के लोग अस्पताल में पहुंचने लगे। (Road accident) उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी को पनाह दे रही है। कार बीजापुर जिला अस्पताल के अधीक्षक यशवंत ध्रुव की बताई गई है। (CG Road Accident) जिसे उनके पुत्र द्वारा चलाए जाने की बात सामने आ रही है। मृतक गणपत गुदमा गांव में सहायक शिक्षक है।

Hindi News / Bijapur / तेज रफ़्तार कार की चपेट में आए पति पत्नी की मौत , आक्रोशित ग्रामीण बैठे धरने पर

ट्रेंडिंग वीडियो