CM ने दिया नक्सलियों को खुला ऑफर – जीना है तो सरेंडर करो, नहीं तो सब मरोगे
मंगलवार को भगवान की रथयात्रा एवं समापन तथा गुड़ीपड़वा नवरात्र प्रारंभ होगा। मेले का आयोजन हर साल किया जाता है चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या के तीन दिन पूर्व से प्रारंभ होता है और चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा नवरात्रारंभ गुड़ीपड़वा के दिन समापन होता है। इस मेला को हिंदी वर्ष का अंतिम मेला और हिंदी नववर्ष आगमन मेला भी कहा जाता है। इस वर्ष इस मेले का आयोजन वनोपज समिति और आसपास के ग्राम पंचायत के लोगो द्वारा किया जा रहा है। जिसमे ग्राम पंचायत बामनपुर ,अर्जुनल्ली, रुद्रारम, गोरला, जिला वनोपज सहकारी समिति यूनियन बीजापुर ,प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति चेरपल्ली ,भद्रकाली, देपला, सकनापल्ली की मेले के आयोजन में सहयोग किया है। दर्शन करने के लिए छत्तीसगढ़ सहित महारष्ट्र, तेलंगाना से भक्त पहुंचते है।