अब आसानी से मुख्यमंत्री तक पहुंचाए अपनी समस्या, मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय का हुआ शुभारंभ, देंखें photos
Bijapur Breaking News : जानकारी के मुताबिक, जवानों की टीम सर्चिंग के लिए जंगल में थी। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ। इस बम ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गए। (IED blast) मौके से जवानों से 5 किलो के तीन टुकड़े प्रेशर आईईडी बरामद किए है। (IED blast in cg) घायल जवान को इलाज के लिए पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार भेजा गया। ( IED blast in bijapur) हालत गंभीर होने से उन्हें तुरंत एयरलिफ्ट कर रायपुर भेज दिया गया। (breaking news) बीजापुर के आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने सूचना दी की घायल जवान की हालत इलाज के बाद अब स्थिर है और खतरे से बाहर है।