फुटबॉल मैदान में झारखंड को हराया फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों टीमों ने फुटबॉल मैदान में अपना दमखम दिखाया था। लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला। (cg bijapur news) ट्रायब्रेकर में दोनों टीमों को पांच पांच गोल दागने का मौका दिया गया था। रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्रायब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया, (chhattisgarh news) वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्रायब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
जिला खेल अधिकारी ने दी शुभकामनाएं छत्तीसगढ़ की टीम में बीजापुर खेल अकादमी के तीन प्रतिभागियों में ईशा कुड़ियम (15 वर्ष) मिड़ते बीजापुर, कमला तेलम (15 वर्ष), कचिलवार भैरमगढ़, प्रमिला तेलम (14 वर्ष) तुमनार बीजापुर की रहने वाली हैं। (cg news hindi) छत्तीसगढ़ टीम के गोल्ड जीतने पर विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्ट कटारा, जिला खेल अधिकारी फागेश सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।