scriptबीजापुर की बेटियों ने रचा इतिहास, फुटबॉल में झारखंड को हराकर हासिल किया गोल्ड | bijapur girls won gold medal in football | Patrika News
बीजापुर

बीजापुर की बेटियों ने रचा इतिहास, फुटबॉल में झारखंड को हराकर हासिल किया गोल्ड

CG Bijapur News : भुवनेश्वर में 9 से 12 जून तक चले प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच विमेंस फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया।

बीजापुरJun 14, 2023 / 05:58 pm

चंदू निर्मलकर

बीजापुर की बेटियों ने रचा इतिहास, फुटबॉल में झारखंड को हराकर हासिल किया गोल्ड

बीजापुर की बेटियों ने रचा इतिहास, फुटबॉल में झारखंड को हराकर हासिल किया गोल्ड

CG Bijapur News : भुवनेश्वर में 9 से 12 जून तक चले प्रथम जनजातीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ और झारखंड के बीच विमेंस फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। जिसमें ट्रायब्रेकर में छत्तीसगढ़ ने झारखंड को 2-0 से हराकर गोल्ड मैडल अपने नाम कर लिया है। इस टीम में बीजापुर से तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।
यह भी पढ़ें

कई महीनों तक करता रहा दुष्कर्म, वीडियो कॉल कर लेता था अश्लील फोटो, आरोपी गिरफ्तार

फुटबॉल मैदान में झारखंड को हराया

फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ और झारखंड दोनों टीमों ने फुटबॉल मैदान में अपना दमखम दिखाया था। लेकिन निर्धारित समय में दोनों ही टीमों ने कोई गोल नहीं कर सकीं और मैच का परिणाम ट्रायब्रेकर से निकला। (cg bijapur news) ट्रायब्रेकर में दोनों टीमों को पांच पांच गोल दागने का मौका दिया गया था। रायपुर की खिलाड़ी किरण पिस्दा ने ट्रायब्रेकर में गोलकीपर की जिम्मेदारी निभाते हुए विरोधी टीम को गोल करने का एक भी मौका नहीं दिया, (chhattisgarh news) वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ टीम से ट्रायब्रेकर में स्वयं किरण पिस्दा और बस्तर की मुस्कान ने 1-1 गोल कर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें

Weather Update : जगदलपुर में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश

जिला खेल अधिकारी ने दी शुभकामनाएं

छत्तीसगढ़ की टीम में बीजापुर खेल अकादमी के तीन प्रतिभागियों में ईशा कुड़ियम (15 वर्ष) मिड़ते बीजापुर, कमला तेलम (15 वर्ष), कचिलवार भैरमगढ़, प्रमिला तेलम (14 वर्ष) तुमनार बीजापुर की रहने वाली हैं। (cg news hindi) छत्तीसगढ़ टीम के गोल्ड जीतने पर विधायक विक्रम मंडावी, कलेक्ट कटारा, जिला खेल अधिकारी फागेश सिन्हा ने खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

Hindi News / Bijapur / बीजापुर की बेटियों ने रचा इतिहास, फुटबॉल में झारखंड को हराकर हासिल किया गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो