ऐसे हुआ इसका नामकरण
जैसे धरती पर सबसे बड़ा प्राणी हाथी है ठीक वैसे ही हाथीझूल भी सबसे बड़ा आम है। और आम साखों से लटकते रहते हैं इसीलिए इस आम की किस्म का नाम हाथीझूल (Hathijhul mango) पड़ गया।बीजापुर के तलांडी परिवार के पास आम की ऐसी किस्में (rare mango variety) हैं जिनका वजन तीन से चार किलो तक होता है। स्वाद ऐसा की दूर दराज से लोग बीजापुर सिर्फ इस आम के लिए आते हैं
बीजापुर•Jun 14, 2019 / 07:36 pm•
Karunakant Chaubey
बीजापुर का ये आम है बहुत ही ख़ास,मिल चुके हैं कई हैं कई इनाम
बीजापुर. देश और दुनिया में आम के किस्मो की भरमार है।हर जगह के आम की अपनी ही विशेषता होती है। ऐसी ही एक किस्म (rare Mango variety) बीजापुर में पायी जाती है जिसने पुरे देश में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। आम तौर पर आम बाजार में दो से ढाई किलो किलो तक के ही होते हैं लेकिन बीजापुर में पाया जाने वाला हाथीझूल आम (Hathijhul mango) लगभग चार किलो तक का होता है।
ऐसे हुआ इसका नामकरण
जैसे धरती पर सबसे बड़ा प्राणी हाथी है ठीक वैसे ही हाथीझूल भी सबसे बड़ा आम है। और आम साखों से लटकते रहते हैं इसीलिए इस आम की किस्म का नाम हाथीझूल (Hathijhul mango) पड़ गया।Hindi News / Bijapur / बीजापुर का ये आम है बहुत ही ख़ास,मिल चुके हैं कई इनाम