इन खेल में हुआ पंजीयन
एथलेटिक्स में 21 हजार 769, क्रिकेट में 16 हजार 742, बैडमिंटन में 5 हजार 799, वॉलीबाल में 3 हजार 315, हॉकी में 2 हजार 183 खिलाड़ियों े पंजीयन कराया है।
Must See: अफगानिस्तान से 210 लोगों को सुरक्षित निकाल लाया शिवपुरी का बेटा
टैलेंट सर्च में जिले के अनुसार पंजीयन
छिंदवाड़ा जिले में 7056, खण्डवा जिले में 3028, इंदौर जिले में 2285, सिवनी जिले में 2020
रतलाम जिले में 1856, भोपाल जिले में 1547 पंजीयन हुआ है।
Must See: रत्मेश पांडेय ने फतह किया माउंट किलिमंजारो और माउंट मेरू
संचालक खेल पवन जैन ने बताया कि टैलेंट सर्च अभियान के तहत 23 अगस्त रात्रि तक प्रदेश के 62 हजार 178 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी पसंद के खेलों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चौपड़ा से प्रभावित होकर टैलेंट सर्च में एथलेटिक्स खेल को पहली प्राथमिकता देते हुए 21 हजार 769 एथलेटिक्स ने पंजीयन कराया। दूसरे क्रम पर क्रिकेट को वरीयता दी गई और 16 हजार 742 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया।