ये भी पढ़ें- शहीद पिता को 6 साल की बेटी ने दी मुखाग्नि, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
शादी से 4 दिन पहले मौत
भोपाल शहर के करोंद इलाके स्थित विश्वकर्मा नगर के रहने वाले लकी गुप्ता की शादी 29 मई को होनी थी। लेकिन शादी से चार दिन पहले ही लकी की मौत हो गई। लकी 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हो गया था लेकिन मजबूत इरादों के साथ उसने कोरोना का मुकाबला किया व 18 मई को कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हो गया था। शादी की तारीख नजदीक थी इसलिए परिजन लकी की शादी की तैयारियों में जुटे हुए थे लेकिन इसी बीच लकी को ब्लैक फंगस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया। खबरों के अनुसार लकी की नाक का ऑपरेशन हो चुका था और आंख का इलाज चल रहा था इसी बीच उसका ऑक्सीजन लेवल तेजी से घटता गया और मंगलवार को उसकी मौत हो गई। लकी की मौत से उसके परिवार में गम का माहौल है।
ये भी पढ़ें- सज चुका था मंडप और आने वाली थी बारात, मौका पाकर बॉयफ्रैंड संग दुल्हन हुई फरार
पिछले लॉकडाउन में 400 परिवारों को बांटा था राशन
लकी के परिजन ने बताया कि लकी बेहद ही मददगार स्वभाव का था। वो हमेशा गरीबों की मदद करने के लिए तत्पर रहता था और बीते साल लॉकडाउन के वक्त भी उसने गरीब और असहाय लोगों की मदद की थी। परिजन के मुताबिक पिछले लॉकडाउन में लकी ने करीब 400 परिवारों को दो से तीन महीने का राशन बांटा था।
देखें वीडियो- शहीद कन्हैयालाल को बेटी ने मुखाग्नि देकर दी अंतिम विदाई