‘मेरा मोबाइल मेरी चिता के साथ जला देना’
भोपाल में शुक्रवार शाम को कोलार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सी सेक्टर कोलार रोड पर रहने वाले धनराज अहिरवार नाम के युवक ने घर में खुदकुशी कर ली है। धनराज की उम्र महज 19 साल थी, पुलिस मौके पर पहुंची तो एक सुसाइड बरामद हुआ। सुसाइड नोट में धनराज ने लिखा था कि उसके मोबाइल को उसकी चिता के साथ जला देना तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। इसके साथ ही उसने मां अपने भाई और बहन से माफी मांगी है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
धनराज ने सुसाइड का कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि धनराज कोई काम धंधा नहीं करता था उसका एक बड़ा भाई और बड़ी बहन हैं जो परिवार का पूरा खर्च चलाते हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, काम धंधा न करने और दिनभर मोबाइल चलाते रहने के कारण मां उसे टोकती थी। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है परिजन के बयान होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।