script‘मेरी आत्मा की शांति के लिए मेरा मोबाइल चिता में साथ जला देना’ लिखकर युवक ने दी जान | young man committed suicide by writing 'For peace of my soul, burn my mobile along with me in funeral pyre' | Patrika News
भोपाल

‘मेरी आत्मा की शांति के लिए मेरा मोबाइल चिता में साथ जला देना’ लिखकर युवक ने दी जान

MP NEWS: सुसाइड की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मिला सुसाइड नोट, जिसमें लिखा था मेरा मोबाइल मेरी चिता के साथ जला देना..।

भोपालSep 21, 2024 / 09:55 pm

Shailendra Sharma

bhopal news
MP NEWS: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक ने घर में खुदकुशी कर ली। घटना शहर के कोलार इलाके की है, सुसाइड करने से पहले युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें हैरान कर देने वाली बात लिखी है। युवक ने अपने मोबाइल को भी चिता के साथ जला देने की बात लिखते हुए अपने भाई-बहन से माफी मांगी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, युवक ने खुदकुशी का कदम क्यों उठाया इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

‘मेरा मोबाइल मेरी चिता के साथ जला देना’

भोपाल में शुक्रवार शाम को कोलार थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सी सेक्टर कोलार रोड पर रहने वाले धनराज अहिरवार नाम के युवक ने घर में खुदकुशी कर ली है। धनराज की उम्र महज 19 साल थी, पुलिस मौके पर पहुंची तो एक सुसाइड बरामद हुआ। सुसाइड नोट में धनराज ने लिखा था कि उसके मोबाइल को उसकी चिता के साथ जला देना तभी उसकी आत्मा को शांति मिलेगी। इसके साथ ही उसने मां अपने भाई और बहन से माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें

भाजपा सांसद के करीबी पर लगा पॉक्सो एक्ट, 8 साल की बच्ची से की छेड़छाड़



आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं

धनराज ने सुसाइड का कदम क्यों उठाया फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है। शुरूआती पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि धनराज कोई काम धंधा नहीं करता था उसका एक बड़ा भाई और बड़ी बहन हैं जो परिवार का पूरा खर्च चलाते हैं। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है, काम धंधा न करने और दिनभर मोबाइल चलाते रहने के कारण मां उसे टोकती थी। पुलिस का कहना है कि परिजन अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है परिजन के बयान होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Hindi News / Bhopal / ‘मेरी आत्मा की शांति के लिए मेरा मोबाइल चिता में साथ जला देना’ लिखकर युवक ने दी जान

ट्रेंडिंग वीडियो