scriptनिगम आयुक्त भड़की, अपर आयुक्त को लगाई फटकार | You can not work, I would like to speak to the Commissioner, you do respond to | Patrika News
भोपाल

निगम आयुक्त भड़की, अपर आयुक्त को लगाई फटकार

यह फटकार नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने शुक्रवार को अपर आयुक्त वीके चतुर्वेदी को लगाई।

भोपालOct 22, 2016 / 08:25 am

rb singh

dindori collector chhavi bhardwaj

dindori collector chhavi bhardwaj

भोपाल. आपको जिम्मेदारी देने के बाद भी काम क्यों नहीं हुआ। अगर आप काम नहीं कर सकते हैं तो मैं नगरीय प्रशासन आयुक्त विवेक अग्रवाल को बोल देती हूं। फिर आप उनको जवाब देते रहना। यह फटकार नगर निगम आयुक्त छवि भारद्वाज ने शुक्रवार को अपर आयुक्त वीके चतुर्वेदी को लगाई। दरअसल, आयुक्त बीएसयूपी और एफएचए की समीक्षा कर रही थीं। इस दौरान बताए गए काम नहीं होने से आयुक्त का पारा चढ़ गया। उन्होंने अधिकारी और कर्मचारियों को जमकर लताड़ लगाई।

शांति नगर के लोगों को झील नगर में शिफ्ट किया जाना है। इससे पहले झील नगर का ले आउट तैयार करने की जिम्मेदारी अपर आयुक्त चतुर्वेदी को दी गई थी। यह ले आउट समीक्षा बैठक से पहले तैयार हो जाना चाहिए था। जब आयुक्त ने बैठक के दौरान ले आउट मांग तो वह तैयार ही नहीं था। इस पर आयुक्त ने नाराजगी जताई और जल्द से जल्द ले आउट तैयार कराने को कहा।

बैठक में ही नहीं पहुंचे जिम्मेदार
बैठक की सूचना दिए जाने के बाद भी चार जोनल अधिकारी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे। इससे खफा आयुक्त ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं उनमें जोनल अधिकारी सात अर्जुन मेघानी, जोनल अधिकारी 13 श्यामलाल शर्मा, जोनल अधिकारी 15 संतोष श्रीवास्तव और जोनल अधिकरी 18 शैलेष चौहान शामिल हैं। जोनल अधिकारी 17 प्रमोद मालवीय बैठक समाप्त होने के बाद पहुंचे। आयुक्त ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया और उनसे एचएफए की जिम्मेदारी वापस ले ली। इसके अलावा एचएफए के सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने पर इसके प्रभारी जेएस ठाकुर, प्रशांत शर्मा और गोयल की सेलरी रोकने के आदेश जारी किए हैं।

Hindi News / Bhopal / निगम आयुक्त भड़की, अपर आयुक्त को लगाई फटकार

ट्रेंडिंग वीडियो