इस ट्रिप में परिवार के कुल छह लोग है। अदिति माथुर, पति अनुपम माथुर, दो बच्चे और सास-ससुर। इस एडवेंचर्स जर्नी का प्लान परिवार ने डिनर टेबल पर बनाया था। इसका प्रस्ताव अदिति के पति अनुपम माथुर ने दिया था। अनुपम के प्रस्ताव पर सबसे पहले उसके छह वर्षीय बेटे ने हामी भरी। बाद में परिवार के सभी सदस्य शामिल हो गएं।
17 मई को सिंगापुर से निकले
वर्ल्ड कप में भारत के मैच देखने के लिए इस परिवार की यात्रा की शुरुआत 17 मई को हुई थी। जब भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 5 जुलाई को यह परिवार लंदन के लीड्स शहर पहुंच गया। और छह जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच विश्वकप के आखिरी लीग मैच देखा। जिसकी तस्वीर अनुपम ने फेसबुक पर पोस्ट की है।
वर्ल्ड कप में भारत के मैच देखने के लिए इस परिवार की यात्रा की शुरुआत 17 मई को हुई थी। जब भारत के उच्चायुक्त जावेद अशरफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। 5 जुलाई को यह परिवार लंदन के लीड्स शहर पहुंच गया। और छह जुलाई को भारत और श्रीलंका के बीच विश्वकप के आखिरी लीग मैच देखा। जिसकी तस्वीर अनुपम ने फेसबुक पर पोस्ट की है।
माउंट कार्मेल में पढ़ी है आदिति
अदिति माथुर सिंगापुर के एक लॉ फॉर्म में जॉब करती है। अदिति की शुरुआती पढ़ाई लिखाई भोपाल स्थित माउंट कार्मेल से हुई है। उसके बाद अदिति ने नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट भोपाल से ही ग्रेजुएशन की है। 2008 में अदिति की शादी अनुपम के साथ हुई थी। अनुपम का परिवार यूपी का रहने वाला है।
अदिति के पति ने इस रोमांचक जर्नी की तस्वीरें फेसबुक पर शेयर की है। साथ ही जर्नी के दौरान के कुछ रोमांचक किस्से भी बताए हैं। 50 दिनों के इस जर्नी में किन-किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और क्या-क्या चीजें पहली बार देखने को मिली।
आधी रात को चमकने लगा सूर्य
इस रोमांचकारी यात्रा के बारे में मीडिया से बात करते हुए अदिति ने कहा कि आर्कटिक रेखा पर पहुंच पूरे परिवार को एक अद्बुत अऩुभव हुआ। 21 जून को इस रेखा पर कभी रात नहीं होती है और चौबीस घंटे सूर्य चमकते रहता है। अदिति ने बताया कि हमलोग स्वीडन के जुकासबरी जगह पर 28 जून को पहुंचे। वहां रात बारह बजे भी आसमान में सूर्य चमक रहा था। तभी हमने एक अद्भुत नजारा देखा। रात को 12 बजकर 15 मिनट पर सूर्यास्त हुआ और ठीक 15 मिनट बाद सूर्योदय होने लगा। यह देखना बहुत ही रोमांचकारी था।
इस रोमांचकारी यात्रा के बारे में मीडिया से बात करते हुए अदिति ने कहा कि आर्कटिक रेखा पर पहुंच पूरे परिवार को एक अद्बुत अऩुभव हुआ। 21 जून को इस रेखा पर कभी रात नहीं होती है और चौबीस घंटे सूर्य चमकते रहता है। अदिति ने बताया कि हमलोग स्वीडन के जुकासबरी जगह पर 28 जून को पहुंचे। वहां रात बारह बजे भी आसमान में सूर्य चमक रहा था। तभी हमने एक अद्भुत नजारा देखा। रात को 12 बजकर 15 मिनट पर सूर्यास्त हुआ और ठीक 15 मिनट बाद सूर्योदय होने लगा। यह देखना बहुत ही रोमांचकारी था।
17 देश पार कर पहुंचे लंदन
अदिति का पूरा परिवार कार से सिंगापुर से निकला और मलेशिया, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, रूस, फिनलैंड, स्वीडन, डेनमार्क, जर्मनी, बेल्जियम, नीदरलैंड और फ्रांस होते हुए लंदन पहुंचे। इस दौरान परिवार ने 17 देशों की यात्रा कर 22,600 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। उनका लक्ष्य 60 दिन में 25,000 हजार किलोमीटर की यात्रा करने का है। ये लोग 15 जुलाई को वर्ल्ड कप देखकर वापस लौट जाएंगे। कार को शिप से वापस सिंगापुर भेजेंगे।