scriptWorld Blood Donor Day 2024 : ब्लड डोनेशन को लेकर अकसर लोगों में बना रहता है ये भ्रम, आज क्लियर कर लें सारे कनफ्यूजन | World Blood Donor Day 2024: People often have this confusion about blood donation, clear all the confusion today | Patrika News
भोपाल

World Blood Donor Day 2024 : ब्लड डोनेशन को लेकर अकसर लोगों में बना रहता है ये भ्रम, आज क्लियर कर लें सारे कनफ्यूजन

World Blood Donor Day 2024 : जीवन में कब, किसे और कहां ब्लड/रक्त की जरूरत पड़ जाए, इसकी कोई गारंटी नहीं है। लेकिन, समय रहते अगर किसी को ब्लड मिल जाए तो उसे नया जीवन मिल सकता है। लेकिन अब भी लोगों में रक्तदान के प्रतिजागरूकता की जरूरत है। ऐसे में ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक और प्रोत्हित करने के उद्देश्य से हर साल 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है।

भोपालJun 14, 2024 / 10:10 am

Faiz

World blood Donor Day 2024
World blood Donor Day 2024 : विश्व रक्तदाता दिवस 2024 की 20वीं वर्षगांठ के मौके पर दुनिया भर के रक्तदाताओं को सालों से उनके जीवन रक्षक दान के लिए धन्यवाद देने के विशेष दिन के रूप में मनाया जाता है। साथ ही, ये दिन रोगियों और डोनरों पर पड़ने वाले गहरे प्रभाव का सम्मान करने का एक उत्कृष्ट और समयोचित मौका है। ये लगातार चुनौतियों का समाधान करने और एक ऐसे भविष्य की ओर बदलाव को रफ्तार देने का भी एक समयोचित मौका है, जहां सुरक्षित रक्त आधान सार्वभौमिक रूप से सुलभ हो।
विश्व रक्तदाता दिवस को विश्व भर के साथ साथ भारत के दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में भी बड़े हर्ष से मनाया जा रहा है। राज्य के सभी जिला अस्पतालों में आज विशेष रक्तदान शिविर लगाकर बीमार जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की जा रही है। साथ ही, जगह जगह रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इस दौरान लोगों में रक्त दा को लेकर बने हर एक भ्रम को क्लियर करने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- World Blood Donor Day 2024 : सबसे पहले रक्तदान फिर करें दूसरे काम, कोई जरूरतमंद आपकी आस में बैठा है

आज के दिन की विशेषता, क्यों मनाते हैं ये दिन?

-दुनिया भर के लाखों लोगों के स्वास्थ्य और कल्याण में योगदान देने वाले लाखों स्वैच्छिक रक्तदाताओं को धन्यवाद देना और पहचानना इस दिन का विशेष उद्देश्य है।
-राष्ट्रीय रक्त कार्यक्रमों की उपलब्धियों और चुनौतियों को प्रदर्शित करना और सर्वोत्तम प्रथाओं और सीखों को साझा करना है।
-सुरक्षित रक्त आधान तक सार्वभौमिक पहुँच प्राप्त करने के लिए नियमित, अवैतनिक रक्तदान की लगातार जरूरतों पर रोशनी डालना है।
-युवाओं और आम जनता के बीच नियमित रक्तदान की संस्कृति को बढ़ावा देना और रक्तदाता पूल की विविधता और स्थिरता को बढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- एमपी में बड़ा हादसा : रतनगढ़ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पुल से गिरी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत 35 घायल

रक्तदान से पहले इन बातों का रखें ख्याल

रक्तदान में करीब 10 मिनट का समय लगता है। रक्तदान से पहले ध्यान रखने के लिए सुझाव इस प्रकार हैं-
-पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं।
-रक्तदान से एक रात पहले भरपूर नींद लें।
-रक्तदान के बाद ज्यादा शारीरिक गतिविधि और वजन उठाने से बचना चाहिए।
-ऐसी शर्ट पहनें, जिसकी आस्तीन को आप आसानी से ऊपर रोल कर सकें।
-आयरन युक्त खाद्य पदार्थ (जैसे, सूखे मेवे, अंडे, सैल्मन और साबुत अनाज) खाएं।
-कुछ घंटों के लिए पट्टी बांधे रखें और फिर उस जगह को साबुन और पानी से साफ करें।
-रक्तदान के बाद 10-15 मिनट आराम करें। संगीत सुनें, किताब पढ़ें या प्रतीक्षा क्षेत्र में दूसरों से बात करें।
-अपने साथ नियमित रूप से ली जाने वाली प्रिस्क्रिप्शन और ओवर-द-काउंटर (OTC) दवाओं की सूची लेकर आएं।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey: सर्वे बीच में छोड़कर अचानक मांडू रवाना हुई ASI टीम, भोजशाला से निकला खास कनेक्शन

कौन कर सकते हैं ब्लड डोनेट ?

-कोई भी स्वस्थ व्यक्ति ब्लड डोनेट कर सकता है। ब्लड डोनर बनने के लिए कुछ खास बुनियादी जरूरतें पूरी करनी होती हैं।
-ब्लड डोनर की आयु आमतौर पर 18 से 65 साल के बीच है. कुछ मामलों में आयु में छूट दी जाती है।
-कुछ देशों में राष्ट्रीय कानून 16-17 साल के बच्चों को रक्तदान की अनुमति देता है, लेकिन शर्त है कि वे जरूरी शारीरिक और रक्त संबंधी मानदंडों को पूरा करते हों और उचित सहमति ले रखे हों।
-ब्लड डोनर का वजन कम से कम 45-50 किलोग्राम होना चाहिए।
-कोई भी व्यक्ति जो सर्दी, जुकाम, गले में दर्द, सर्दी, पेट में कीड़े या कोई अन्य बीमारी से संक्रमित/पीड़ित हैं तो वह ब्लड डोनेट नहीं कर सकता।
-अगर किसी व्यक्ति ने हाल ही में टैटू बनवाया है या शरीर में छेद करवाया है तो आप प्रक्रिया की तारीख से 6 महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
-अगर शरीर में छेद किसी पंजीकृत स्वास्थ्य पेशेवर द्वारा किया गया है और सूजन पूरी तरह से ठीक हो गई है तो आप 12 घंटे के बाद रक्तदान कर सकते हैं।
-अगर आप दातों की किसी समस्या के चलते डेंटिस्ट के पास गए हैं तो आपको रक्त दान करने से पहले 24 घंटे इंतजार करना होगा। बड़े काम के लिए एक महीने तक इंतजार करना होगा।
-अगर आप रक्तदान के लिए न्यूनतम हीमोग्लोबिन स्तर को पूरा नहीं करते हैं तो आपको रक्तदान नहीं कर सकते हैं।
-ब्लड डोनेशन पर हीमोग्लोबिन परीक्षण किया जाएगा। कई देशों में महिलाओं के लिए हीमोग्लोबिन का स्तर 12.0 ग्राम/डीएल से कम नहीं होना चाहिए और पुरुषों के लिए 13.0 ग्राम/डीएल से कम नहीं होना चाहिए।
-कुछ खास क्षेत्रों में जहां मच्छर जनित संक्रमण स्थानिक हैं, जैसे मलेरिया, डेंगू और जीका वायरस संक्रमण, अस्थायी रूप से फैला हुआ है, वहां से हाल में यात्रा करने वालों को ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए।
-अगर आपने ने बीते 12 महीनों में जोखिम वाली यौन गतिविधि में भाग लिया है तो आपको ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए।
-पहले कभी एचआईवी (एड्स वायरस) के लिए सकारात्मक परीक्षण हुआ है तो ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए।
-मनोरंजन के लिए नशीली दवाओं का इंजेक्शन लेने वालों को ब्लड डोनेशन से बचना चाहिए.
महिलाओं को स्तनपान के दौरान रक्तदान नहीं करना चाहिए।

Hindi News / Bhopal / World Blood Donor Day 2024 : ब्लड डोनेशन को लेकर अकसर लोगों में बना रहता है ये भ्रम, आज क्लियर कर लें सारे कनफ्यूजन

ट्रेंडिंग वीडियो