भाई के हाथों उजड़वाया सुहाग
दिलदहला देने वाली ये वारदात भोपाल के सूखीसेवनियां इलाके की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक युवक का नाम इमरान है जो आठ दिन पहले ही जेल से छूटकर घर आया था। इमरान पत्नी के साथ करीब 4 बजे भोपाल-इंदौर हाइवे पर सूखी सेवनिया में किराए का मकान देखने के लिए गया था तभी पत्नी के भाई समीर और उसके साथी नीतेश ने उस पर हमला किया। इमरान कुछ समझ पाता इससे पहले ही दोनों आरोपियों ने उसे तलवार से हमला कर घायल कर दिया और फिर पिस्टल से गोली मार दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बैग में धारदार चाकू लेकर घूम रहीं इस शहर में लड़कियां
ये सामने आ रही वारदात की वजह
बताया जा रहा है कि इमरान ने पत्नी की मां यानि की उसकी साथ के साथ मारपीट की थी और इसी मामले में उसे जेल भेजा गया था। पति के द्वारा मां को पीटने से पत्नी इस कदर नाराज थी कि उसने बदला लेने की ठान ली। उसने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और जब पति जेल से बाहर आया तो उसे धोखे से बुलाकर भाई व उसके दोस्त से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
देखें वीडियो- बाघ को भारी पड़ा बायसन से पंगा