scriptबड़े बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन ने पत्नी को पीटा, बोली अलग-अलग लड़कियों का शौकीन पति भागा | Woman beaten by her husband who is a big business group chairman, MD | Patrika News
भोपाल

बड़े बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन ने पत्नी को पीटा, बोली अलग-अलग लड़कियों का शौकीन पति भागा

बड़े बिजनेसमैन की लड़ाई आई घर से बाहर। बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती महिला ने होश में आने के बाद गंभीर हालत में ही बनाया वीडियो। पति की करतूतों को किया उजागर।

भोपालNov 07, 2022 / 01:10 pm

shailendra tiwari

chairman_and_md_ajayharinath_singh.jpg

भोपाल। राजधानी भोपाल में एक बड़े बिजनेस गु्रप के चेयरमेन के खिलाफ पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। स्थिति यह रही कि पति-पत्नी के बीच का यह मामला अब वायरल हो चुका है। दरअसल मारपीट के बाद अस्पताल में भर्ती पीडि़ता ने वीडियो बनाया है। वीडियो में वह न्याय की गुहार लगाती नजर आ रही है। यही नहीं वह पति पर आरोप लगाते हुए यह भी कहते हुए नजर आ रही है कि उसका पति शादियों का शौकीन है।

आपको बता दें कि मामला एक बड़े बिजनेस ग्रुप डार्विन प्लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और एमडी का है। पत्नी ने पति पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। भोपाल में रहने वाली पीडि़त महिला के पैर में फ्रैक्चर है, सिर में गंभीर चोट आई है, तो शरीर पर भी चोट के कई निशान मिले हैं। महिला के वीडियो से यह भी पता चला है कि वह पति का टॉर्चर पिछले 12 साल से सह रही है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आ गया है। वीडियो देखकर गृहमंत्री ने कहा है कि पति-पत्नी का मामला है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि न्याय सबके लिए है।

पढ़ें पूरा मामला
आरोप लगाने वाली इस महिला का नाम अमृता सिंह है। पीडि़ता ने बड़े बिजनेसमैन अपने पति अजय हरिनाथ सिंह पर बेरहमी से मारपीट का आरोप लगाया है। अजय हरिनाथ बिजनेस टाइकून हैं। उनका बैंकिंग, रियलिटी सेक्टर, हॉस्पिटेलिटी, माइनिंग और फार्मास्युटिकल्स का बिजनेस है। कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है। उन्हें टाइम्स पावर मेन और यंग आइकॉनिक एंटरप्रेन्योर अवॉड्र्स भी मिल चुका है। वर्तमान में पीडि़ता तुलसी टावर भोपाल में रह रही है। उनके साथ मारपीट की ये घटना & नवंबर को हुई थी। इसी दिन उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

 

बेहोशी की हालत में कराया था अस्पताल में भर्ती
अमृता को बेहोशी की हालत में राजधानी के अरेरा कॉलोनी के नर्मदा ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया था। होश में आने के बाद महिला ने वीडियो बनाया और न्याय की गुहार लगाई है। पीडि़ता का कहना है कि पति मारपीट करने के बाद ब’चे और लग्जरी कारें लेकर मुंबई चला गया है। पीडि़ता के मुताबिक पति अजय को किसी लड़की ने गुमराह किया है, इसलिए उन्होंने उसके साथ मारपीट की। वह अभी ठीक महसूस नहीं कर रही है। इसलिए पुलिस में बयान दर्ज कराने के लिए 2 दिन का वक्त लिया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f9wyc

आप भी जानें वीडियो में क्या बोली महिला
अमृता वीडियो में कहती नजर आ रही है…’मैं अमृता अजय सिंह। मुझे नहीं पता मेरे पास कितना टाइम है। मेरी ये जो हालात है, वो अजय हरिनाथ सिंह ने की है। मैं पिछले 12 साल से अजय हरिनाथ से परेशान हूं। मेरी शादी 20 जनवरी 2011 में अजय हरिनाथ से हुई थी। जब मैं 7 महीने पेट से थी, तब पता चला कि वो पहले से शादीशुदा है। उसकी बीवी का नाम स्मृति अजय सिंह है। उससे एक बेटा भी है। जब ये बात मुझे पता चली तो पति ने बहुत मारा था, जिससे मेरी ब’चेदानी का मुंह खुल गया था। मैं 2 महीने अस्पताल में एडमिट रही। 2011 से टॉर्चर सह रही हूं।

इसको अलग-अलग लड़कियों से शादी करने का शौक है। जब मेरा तीसरा बेटा होने वाला था, तब पता चला इसने किसी फरनाज नाम की लड़की से शादी की हुई है। मेरे पास उसके स्क्रीनशॉट हैं। वो सब मैं सेंड करूंगी, ये हर वक्त ऐसे ही मारता-पीटता था। मेरे पास इसके भी सबूत हैं। ये कोविड के दौरान ‘रेड पडऩे वाली है…’ कहकर ब’चों के साथ मुझे घर से भगा देता था। पति ने पोर्न एक्ट्रेस से शादी कर ली है। इस एक्ट्रेस ने ट्रिपल एक्स-1 (वेब सीरीज) में काम किया है। मेरे सारे सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए हैं। मेरी गाड़ी, ब’चे सब लेकर भाग गया है। अब कह रहा है कि अगर किसी से शिकायत की तो तेरे भाइयों को अंदर करवा दूंगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f9vdl

3 नवंबर को की थी मारपीट
अमृता सिंह ने बताया कि अजय हाल ही में भोपाल आया। वह घर पहुंचा। इसके बाद उसने मेरे साथ बेरहमी से मारपीट की। उसने मुझे बहुत मारा। मेरे पैर में फ्रैक्चर है। सिर में गंभीर चोट लगी है। शरीर का ऐसा कोई हिस्सा नहीं है, जहां चोट नहीं है। अस्पताल में मुझे होश नहीं था, इसलिए पुलिस को बयान नहीं दे सकी। अब बयान के लिए 2 दिन का समय मांगा है।

नरोत्तम मिश्रा ने दिया बयान
महिला का वीडियो वायरल होने बाद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान भी सामने आया है। मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पति-पत्नी का मामला है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न्याय सबका है, सबके लिए है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8f9va2

Hindi News / Bhopal / बड़े बिजनेस ग्रुप के चेयरमैन ने पत्नी को पीटा, बोली अलग-अलग लड़कियों का शौकीन पति भागा

ट्रेंडिंग वीडियो