scriptShivraj Singh Chouhan: जिसे मामा देंगे ‘आशीर्वाद’, वही बनेगा बुधनी से उम्मीदवार, इन नामों पर चर्चा तेज | Whoever shivraj singh chouhan blesses will become candidate from Budhni, discussion on these names intensifies | Patrika News
भोपाल

Shivraj Singh Chouhan: जिसे मामा देंगे ‘आशीर्वाद’, वही बनेगा बुधनी से उम्मीदवार, इन नामों पर चर्चा तेज

Shivraj Singh Chouhan : शिवराज सिंह चौहान भले ही केंद्र में कृषि मंत्री का पद संभाल रहे हों, लेकिन बुधनी से उनका नाता पुराना है। ऐसे में चर्चा है कि जिसे शिवराज चाहेंगे वही बुधनी से प्रत्याशी होगा।

भोपालJun 18, 2024 / 04:30 pm

Himanshu Singh

shivraj singh chouhan
Shivraj Singh Chouhan : मध्यप्रदेश की विदिशा लोकसभा से सांसद बनने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने 17 जून को बुधनी विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद अब सीट खाली हो गई है। उपचुनाव को लेकर कई दावेदारों के नामों की चर्चा तेजी से हो रही है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि जिसे शिवराज सिंह चौहान का आशीर्वाद मिलेगा उसे ही बुधनी विधानसभा सीट से टिकट दिया जाएगा।
बता दें कि, बुधनी विधानसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद से यह सीट खाली हो गई है। बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उम्मीदवारों की तलाश में जुटे हैं। इस रेस में कई बीजेपी नेता शामिल हैं।


कौन-कौन है बुधनी विधानसभा की दौड़ में शामिल


बुधनी विधानसभा सीट के लिए रमाकांत भार्गव, कार्तिकेय चौहान, राजेंद्र सिंह राजपूत, रघुनाथ सिंह भाटी, निर्मला बरेला सहित कई अन्य नाम सामने आ रहे हैं। कार्तिकेय चौहान को छोड़कर बाकी सभी नेता बीजेपी के बड़े पदों में रह चुके हैं। पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को लोकसभा का टिकट नहीं दिया गया था। उन्हें विधानसभा का टिकट देने की अटकलें तेज हैं। इधर, पार्टी के अंदरखाने में यह भी चर्चाएं चल रही है कि जिसे मिलेगा मामा का आशीर्वाद वही बनेगा बुधनी से उम्मीदवार।
Breaking: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इस राज्य के बने प्रभारी

कांग्रेस ढूंढ रही स्थानीय प्रत्याशी


कांग्रेस बुधनी विधानसभा सीट के लिए कोई मजबूत और लोकल प्रत्याशी ढूंढ रही है। इस बार बाहरी प्रत्याशी को कांग्रेस टिकट नहीं देगी। कांग्रेस इस बार स्थानीय मुद्दों को लेकर लोकल प्रत्याशी उतारने का प्लान कर रही है।

Hindi News/ Bhopal / Shivraj Singh Chouhan: जिसे मामा देंगे ‘आशीर्वाद’, वही बनेगा बुधनी से उम्मीदवार, इन नामों पर चर्चा तेज

ट्रेंडिंग वीडियो