scriptतीन दिन फिर होगी तेज बरसात, 12 जिलों में झमाझम करवाएगा पश्चिमी विक्षोभ | Western Disturbance will cause havoc in 12 districts in MP | Patrika News
भोपाल

तीन दिन फिर होगी तेज बरसात, 12 जिलों में झमाझम करवाएगा पश्चिमी विक्षोभ

आंधी बरसात का दौर फिर शुरु होनेवाला है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है।

भोपालJun 03, 2023 / 09:20 am

deepak deewan

barish_bhopal.png

आंधी बरसात का दौर फिर शुरु होनेवाला है

भोपाल. एमपी में मौसम का मिजाज बदलना लगातार जारी है। प्रदेश में वर्षों बाद नौतपा बिना तपे बीत गया, बारिश और ठंडी हवा तर करती रही। हालांकि भोपालवासियों को नौतपा के आखिरी दिन गर्मी और उमस ने बेहाल किया। राजधानी में तेज धूप रही और दोपहर में बादलों की आवाजाही भी बनी रही। इधर राज्य में आंधी बरसात का दौर फिर शुरु होनेवाला है।
नौ दिन में सिर्फ एक दिन ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सका– नौतपा की शुरुआत 25 मई से हुई थी। दूसरे-तीसरे और चौथे दिन आंधी, बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। नौ दिन में सिर्फ एक दिन ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच सका।
वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है- मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इस कारण राजधानी सहित प्रदेश में कहीं-कहीं बादल-बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
राजधानी भोपाल, ग्वालियर चंबल संभाग के साथ मालवा निमाड़ में पानी गिरने की संभावना- मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में तीन दिन तक फिर तेज बरसात होगी। इसकी शुरुआत 3 जून से होगी। पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय है जिसका असर एमपी पर भी पड़ेगा। इसके असर से एमपी के 12 जिलों में बरसात होगी। राजधानी भोपाल, ग्वालियर चंबल संभाग के साथ मालवा निमाड़ में पानी गिरने की संभावना है।
नौ दिन में अधिकतम तापमान
25 मई 38.8
26 मई 38.3
27 मई 39.6
28 मई 37.7
29 मई 36.7
30 मई 39.1
31 मई 38.5
1 जून 40.7
2 जून 39.9

https://youtu.be/2dP10c4rMtY

Hindi News / Bhopal / तीन दिन फिर होगी तेज बरसात, 12 जिलों में झमाझम करवाएगा पश्चिमी विक्षोभ

ट्रेंडिंग वीडियो