दरअसल, बीते दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी, जिसके बाद मौसम विभाग ने होली के दिन बारिश होने की संभावना बताई थी। होली के मौके पर जिले में झमाझम तेज बारिश हुई, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिली।
बुरहानपुर में धूल भरा तूफान
बुरहानपुर में बुधवार को करीब 4 बजे अचानक मौसम में बदलाव हुआ और देखते ही देखते शहर में धूल भरा तूफान चलने लगा। इससे चारों ओर धूल ही धूल दिखाई पड़ रही थी। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई। बताया जा रहा है कि, पिछले 24 घंटों में यहां दो बार बारिश दर्ज की जा चुकी है। जानकारों की मानें तो बारिश के चलते गेहूं की फसलों को खासा नुकसान पहुंचा है।
धार में बूंदाबांदी
धार जिले में अचानक से मौसम बदल गई और बादलों की गरज के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने धार और ग्वालियर सहित नर्मदापुरम, जबलपुर सागर संभाग के जिलों के साथ-साथ विदिशा, रायसेन, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, उमरिया जिलों में ओलावृष्टि और तेज हवा चलने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। तापमान में 2.3 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की जाएगी।
यह भी पढ़ें- यहां पत्थर से जलाकर किया जाता है होलिका दहन, प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा
मुरैना में बारिश के साथ ओलावृष्टि
मुरैना जिले के बामोर तहसील के फूलपुर नया गांव सिकरोड़ी खासा रामकापुरा साहित दर्जनभर गांव में बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के चलते किसानों की फसल को भारी नुकसान हो गया। बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की होली का रंग फीका पड़ गया।