scriptनए शहर में आधा इंच तो पुराने शहर में मात्र 1.6 मिमी बरसात | weather news | Patrika News
भोपाल

नए शहर में आधा इंच तो पुराने शहर में मात्र 1.6 मिमी बरसात

शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से की बारिश में 10 गुना का अंतर

भोपालJun 23, 2021 / 01:02 am

Sumeet Pandey

नए शहर में आधा इंच तो पुराने शहर में मात्र 1.6 मिमी बरसात

नए शहर में आधा इंच तो पुराने शहर में मात्र 1.6 मिमी बरसात

भोपाल. पिछले चार दिनों से शांत बादल मंगलवार शाम को झूमकर बरसे। हालांकि इस दौरान शहर के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी बारिश हुई तो उत्तरी हिस्सों में हल्की बौछारें ही पड़ीं। दक्षिणी और उत्तरी हिस्से में हुई बारिश में 10 गुना का अंतर रहा। यह अंतराल शहर की दक्षिणी सीमा पर बने गरज-चमक वाले बादलों के असर के चलते आया और दक्षिण के हिस्से ही जमकर भीगे।शहर में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सोमवार की अपेक्षा 1.6 डिग्री बढ़कर 24.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य स्तर पर रहा। दिन में दोपहर तक मौसम खुला रहा लेकिन दोपहर से बादल छाने शुरू हुए। शाम चार बजे से कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें शुरू हो गईं। इस दौरान, अवधपुरी, बीएचइएल, होशंगाबाद रोड और एमपी नगर के इलाकों मे आधे घंटे से अधिक समय तक तेज बौछारें पड़ी वहीं पुराने शहर की ओर काफी कम बारिश हुई। बैरागढ़ की ओर बारिश की गतिविधियां कम रहने के चलते मौसम केन्द्र में मात्र 1.6 मिमी बरसात दर्ज हुई जबकि एमपी नगर के अरेरा हिल्स स्थित शहर केन्द्र में 14.6 मिमी बरसात दर्ज हुई।
अधिकतम तापमान नहीं हुआ कम
शहर में भले ही शाम के समय जोरदार बौछारें पड़ी इससे मौसम सुहावना हुआ और तापमान में कमी आई हालांकि शाम के समय गतिविधियां होने के चलते दिन भर के तापमान से तय होने वाले शहर के अधिकतम तापमान में कमी नहीं आई। दिन का तापमान सोमवार की अपेक्षा 1.4 डिग्री बढ़कर 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से आधा डिग्री कम रहा।

सड़कों का रेस्टोरेशन समय पर पूरा नहीं होने से बढ़ी परेशानी
श हर के शाहपुरा, चूनाभट्टी और कोलार रोड में मंगलवार देर शाम हुई अचानक तेज बारिश के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। दरअसल शाहपुरा और चूनाभट्टी के बीच कोलार पाइपलाइन फेस-2 का काम तेजी से चल रहा है। जिस कारण कई जगह सड़क खोदी गई है। कई जगह रेस्टोरेशन के लिए सड़क को डाइवर्ट किया गया है। ऐसे में अचानक तेज बारिश के कारण शाम को कोलार रोड वापस होने वाले सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए। शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक यहां लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस जाम के कारण शाहपुरा चौराहे से लेकर कोलार और चूनाभट्टी तिराहे पर लंबी वाहनों की लाइन लगी रही। बाद में पुलिस के सहयोग से वाहनों को निकाला गया।
7 नंबर से नेहरू नगर तक पानी भरा
थोड़ी सी बारिश से जलभराव की समस्या मंगलवार को फिर सामने आई। सात नंबर से लेकर नेहरू नगर की आकाशवाणी कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हुए। कोलार के दानिश कुंज रोड से गिरधर परिसर, राजहर्ष कॉलोनी, कटियार मार्केट तक पानी जमा हो गया। हबीबगंज अंडर ब्रिज के अंदर भी पानी जमा हुआ। यहां वाहनों के पूरे पहिए पानी में डूब गए। सात नंबर चौराहे पर तो जलभराव और बारिश की वजह से जाम की स्थिति बन गई।

Hindi News / Bhopal / नए शहर में आधा इंच तो पुराने शहर में मात्र 1.6 मिमी बरसात

ट्रेंडिंग वीडियो