शहर में भले ही शाम के समय जोरदार बौछारें पड़ी इससे मौसम सुहावना हुआ और तापमान में कमी आई हालांकि शाम के समय गतिविधियां होने के चलते दिन भर के तापमान से तय होने वाले शहर के अधिकतम तापमान में कमी नहीं आई। दिन का तापमान सोमवार की अपेक्षा 1.4 डिग्री बढ़कर 34.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य स्तर से आधा डिग्री कम रहा।
श हर के शाहपुरा, चूनाभट्टी और कोलार रोड में मंगलवार देर शाम हुई अचानक तेज बारिश के कारण इस मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। दरअसल शाहपुरा और चूनाभट्टी के बीच कोलार पाइपलाइन फेस-2 का काम तेजी से चल रहा है। जिस कारण कई जगह सड़क खोदी गई है। कई जगह रेस्टोरेशन के लिए सड़क को डाइवर्ट किया गया है। ऐसे में अचानक तेज बारिश के कारण शाम को कोलार रोड वापस होने वाले सैकड़ों वाहन इस जाम में फंस गए। शाम 6 बजे से लेकर 8 बजे तक यहां लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस जाम के कारण शाहपुरा चौराहे से लेकर कोलार और चूनाभट्टी तिराहे पर लंबी वाहनों की लाइन लगी रही। बाद में पुलिस के सहयोग से वाहनों को निकाला गया।
थोड़ी सी बारिश से जलभराव की समस्या मंगलवार को फिर सामने आई। सात नंबर से लेकर नेहरू नगर की आकाशवाणी कॉलोनी में जलभराव से लोग परेशान हुए। कोलार के दानिश कुंज रोड से गिरधर परिसर, राजहर्ष कॉलोनी, कटियार मार्केट तक पानी जमा हो गया। हबीबगंज अंडर ब्रिज के अंदर भी पानी जमा हुआ। यहां वाहनों के पूरे पहिए पानी में डूब गए। सात नंबर चौराहे पर तो जलभराव और बारिश की वजह से जाम की स्थिति बन गई।