मौसम विभाग की मानें तो मौजूदा समय में 2 सिस्टम सक्रीय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास बना है, जिसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है और हवाओं का रुख उत्तरी एवं उत्तर-पश्चिमी हो गया है, जिसके चलते तापमान में बदलाव होने लगा है। दो दिन बाद 28 फरवरी को फिर एक नए पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है। इस सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- Ukraine Russia War : बंकर में छिपकर खुद को बचाए हुए है भारतीय छात्र, ये चीजें खाकर कर रहा गुजारा
इन क्षेत्रों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, इन सिस्टम्स के चलते आगामी दिनों में प्रदेश के जबलपुर समेत पूर्वी मध्य प्रदेश में बादल छाने कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश और बूंदाबांदी हो सकती है। इस पश्चिमी विक्षोभ से पश्चिमी उत्तर प्रदेश तक बारिश हो सकती है और ग्वालियर-चंबल में भी बादल छा सकते हैं। मार्च के पहले हफ्ते में भी नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे ग्वालियर समेत प्रदेश का मौसम प्रभावित रहेगा। इंदौर पर विशेष प्रभाव नहीं, यहां हल्के बादल छाने की संभावना है। इन सिस्टमों का प्रभाव कम होने के बाद मार्च के दूसरे हफ्ते से तेज गर्मी का प्रभाव देखने को मिलेगा।
मध्य प्रदेश लौटने लगे यूक्रेन में फंसे छात्र, गृहमंत्री ने की पुष्टि, देखें वीडियो