मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभागों के जिलों में सामान्य से अधिक तापमान देखा गया है। मौसम शुष्क होने के कारण अब धीरे धीरे तापमान गर्म होने लगा है, जिससे प्रदेशवासियों को अब गर्मी का एहसास होने लगेगा।
यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का पांचवां दिन, आज हनुमान चालीसा का पाठ, पहुंचने लगे श्रद्धालु
सबसे अधिक तापमान की बात करें तो बिजावर और पृथ्वीपुर में 40.5 डिग्री, दमोह में 40.0 डिग्री, दतिया में 39.1 डिग्री, टीकमगढ़ में 39.0 डिग्री, नर्मदापुरम, गुना, सागर, भेरूंदा में 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।