scriptPM के आगमन की तैयारियों पर बारिश की मार, भोपाल में रोड शो कैंसिल, यहां जमीन पर बैठकर भोजन करने की तैयारी पर भी दिख सकता है मौसम का असर | Weather effect on PM Modi welcome preparations in MP Road Show Cancel | Patrika News
भोपाल

PM के आगमन की तैयारियों पर बारिश की मार, भोपाल में रोड शो कैंसिल, यहां जमीन पर बैठकर भोजन करने की तैयारी पर भी दिख सकता है मौसम का असर

जिन रास्तों से पीएम का काफिला गुजरेगा वह क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो चुके हैं। हालांकि प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद मौसम खराब होने और बारिश के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें कि मोदी कल भोपाल से शहडोल के लाल पकरिया के दौरे पर रहेंगे। यहां उनके खाना खाने की तैयारियां भी की गई हैं। लेकिन यहां भी बारिश का सितम भारी पड़ता नजर आ रहा है।

भोपालJun 26, 2023 / 11:38 am

Sanjana Kumar

pm_modi_in_bhopal.jpg

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 27 जून मंगलवार को भोपाल में रहेंगे। इसकी तैयारियों को लेकर प्रशासन अलर्ट है। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंदी को लेकर रिहर्सल भी की गई हैं। कई रूट बंद हैं। जिन रास्तों से पीएम का काफिला गुजरेगा वह क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो चुके हैं। हालांकि प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद मौसम खराब होने और बारिश के कारण पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो कैंसिल कर दिया गया है। आपको बता दें कि मोदी कल भोपाल से शहडोल के लाल पकरिया के दौरे पर रहेंगे। यहां उनके खाना खाने की तैयारियां भी की गई हैं। लेकिन यहां भी बारिश का सितम भारी पड़ता नजर आ रहा है।

भोपाल में नहीं होगा रोड शो
राजधानी भोपाल में पीएम मोदी का रोड शो फिलहाल रद्द कर दिया गया है। इससे पहले भी एक बार मौसम का हाल देखते हुए पीए का रोड शो रद्द किया गया था। लेकिन रोड शो करने की तैयारियां फिर से शुरू कर दी गई थीं। लेकिन आज मौसम का हाल देखते हुए रोड शो एक बार फिर रद्द कर दिया गया है।

 

अभी तक तय कार्यक्रम के अनुसार एयरपोर्ट से पीएम हेलिकाप्टर से बरकतउल्लाह विवि परिसर पहुंचेंगे। यहां से वे आर केएमपी स्टेशन जाएंगे लेकिन सरकारी अफसर विकल्पों की भी तैयारी कर रहे हैं। यदि मौसम खराब रहा तो भोपाल एयरपोर्ट से ही पीएम मोदी सड़क से ही आरकेएमपी स्टेशन पहुंचेंगे। कुछ ऐसा ही मामला शहडोल का भी है। यहां भी उनके कार्यक्रमों में बदलाव किया जा सकता है। मौसम खराब रहा तो पीएम मोदी वहीं रात रुक सकते हैं जिसकी तैयारी भी कर ली गई है। यहां लालपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में पीएम रूक सकते हैं। शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा के साथ खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को गेस्ट हाउस जाकर व्यवस्थाएं परखीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल के एक दिवसीय दौरे में रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे और लाल परेड मैदान में बूथ विस्तारक कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम के दौरे को देखते हुए राजधानी के कई प्रमुख मार्ग बंद रहेंगे। उनके भोपाल आगमन के एक घंटे पहले से नए शहर के खासकर राजभवन लालपरेड ग्राउंड से जुड़े मार्गों का ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही जेल पहाड़ी रोड से बागसेवनिया थाना तिराहा तक का ट्रैफिक भी बंद कर दिया जाएगा।

शहडोल में मिट्टी की तैयारी प्रभावित
पकरिया में मिट्टी से संबंधित सभी तैयारी प्रभावित हुई हैं। प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी की गई है। यहां पीएम मोदी जनजातीय समुदाय के प्रमुख लोगों के अलावा पेसा समिति, फुटबॉल खिलाड़ी और लखपति बहनों से संवाद स्थापित करेंगे। यहां पीएम के लिए जनजातीय समुदाय के साथ जमीन पर बैठकर भोजन करने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अचानक हुई झमाझम बारिश से पकरिया की व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई हैं।

 

pm_narendra_modi_in_bhopal_mp_and_shehdol.jpg

पन्नियों से ढंक कर बचाने की तैयारी
पकरिया में जिस आम्रकुंज के नीचे पीएम मोदी की सभा होनी है उसे ठेठ देहाती लुक देने के लिए प्रशासन ने खूब तैयारी की है। मिट्टी के दीवार, पेंटिंग, बाघेसुर का प्रतिबिंब समेत साज-सज्जा की पर्याप्त व्यवस्था कर ली थी, लेकिन रविवार शाम से हुई बारिश से तैयारी प्रभावित हुई है। अधिकारियों ने पन्नी से ढंक कर उन्हें बचाने की कोशिश की है।

सोमवार को फिर से की जाएगी तैयारी
कमिश्नर राजीव शर्मा ने बताया कि बारिश का ज्यादा असर नहीं पड़ा है। बारिश से बचने की तैयारी की गई है। पकरिया में जो थोड़ी बहुत तैयारी प्रभावित हुई हंै उसे सोमवार को फिर से ठीक कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bhopal / PM के आगमन की तैयारियों पर बारिश की मार, भोपाल में रोड शो कैंसिल, यहां जमीन पर बैठकर भोजन करने की तैयारी पर भी दिख सकता है मौसम का असर

ट्रेंडिंग वीडियो