scriptकमजोर से कमजोर Immune System भी हो जाएगा Strong, सिर्फ 7 दिन कर लें ये काम | weak immune system become strong do this home tips | Patrika News
भोपाल

कमजोर से कमजोर Immune System भी हो जाएगा Strong, सिर्फ 7 दिन कर लें ये काम

अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी, तो कई बीमारियों से हमारा शरीर खुद ही निपट लेता है।

भोपालJan 07, 2020 / 05:14 pm

Faiz

health news

कमजोर से कमजोर Immune System भी हो जाएगा Strong, सिर्फ 7 दिन कर लें ये काम

भोपाल/ हर छोटी बड़ी बीमारी से बचे रहने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता का मज़बूत होना बहुत जरूरी होता है। अगर हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी, तो कई बीमारियों से हमारा शरीर खुद ही निपट लेता है। कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्ति को कोई ना कोई बीमारी अपना शिकार बनाए ही रखती है, जिससे उबर पाना उसके लिए काफी मुश्किल होता है। रोग प्रतिरोधक क्षमता कई तरह के बैक्टीरियल संक्रमण, फंगस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करता है। ऐसी स्थिति में बहुत जरूरी है कि हमारी इम्यून पावर मजबूत हो, इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिनके सेवन से हम काफी तेजी से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर एक स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।

 

पढ़ें ये खास खबर- कितनी भी पुरानी हो दाद, खाज या खुजली हो जाएगी खत्म, जानिए असरदार इलाज


रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होने के कारण

रोग प्रतिरोधक क्षमता के कमजोर होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार ये खानपान की लापरवाही की वजह से होता है, कई बार नशा करने की गलत आदतों के चलते, कई बार ये जन्मजात कमजोरी की वजह से भी होता है, तो कई बार लंबी बीमारी के कारण भी हो सकता है। अब सवाल ये उठता है कि अगर इम्यून पावर कमजोर हो जाए, तो उसे किस तरह व्यवस्थित करना चाहिए? यहां ऐसे ही कुछ उपायों का जिक्र है जिन्हें आजमाकर आप एक सप्ताह के भीतर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं। आइये जानते है उनके बारे में…।

 

पढ़ें ये खास खबर- शरीर में शुगर लेवल बढ़ा देते हैं ये फल, डायबिटीज के मरीज आज ही बना लें इनसे दूरी



ये चीजें तेजी से बढ़ाएंगी रोग प्रतिरोधक क्षमता

-ग्रीन टी और ब्लैक टी, दोनों ही इम्यून सिस्टम के लिए फायदेमंद होती हैं लेकिन एक दिन में इनके एक से दो कप ही पिएं। इसके अधिक सेवन से सेहत को नुकसान हो सकता है।

-कच्चा लहसुन खाना भी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बूस्ट करने में सहायक होता है। इसमें पर्याप्त मात्रा में एलिसिन, जिंक, सल्फर, सेलेनियम और विटामिन ए व ई पाए जाते हैं।

-दही का नियमित सेवन तेजी से भी इम्यून पावर बढ़ाता है। साथ ही, ये पाचन तंत्र को भी बेहतर रखने में मददगार होती है।

-ओट्स में पर्याप्त मात्रा में फाइबर्स पाए जाते हैं। इसमें एंटी-माइक्राबियल गुण भी होता है। रोजाना एक बार ओट्स का सेवन करने से इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है।

-विटामिन डी हमारे शरीर को कई रोगों से लड़ने की ताकत देता है। साथ ही, हड्डियों को मजबूत बनाए रखने और दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखने के लिए भी विटामिन डी का संतुलन बहुत जरूरी है।

-संक्रामक रोगों से सुरक्षा के लिए विटामिन सी का सेवन करना बहुत फायदेमंद है। नींबू और आंवले में पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है।

Hindi News / Bhopal / कमजोर से कमजोर Immune System भी हो जाएगा Strong, सिर्फ 7 दिन कर लें ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो