सड़क पर युवक को घायल पड़ा देख मंभी ने रुकवाई गाड़ी
आपको बता दें कि, मंत्री विश्वास सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, इस दौरान शहर के अन्ना नगर सिक्योरिटी लाइन के पास सड़क पर उन्हें एक युवक गंभीर हालत में खून से लतपत पड़ा दिखाई दिया। ऐसे में मंत्री सारंग ने कार्यक्रम में जाने से बेहतर घायल युवक की मदद करने को प्राथमिकता देते हुए अपनी गाड़ी रुकवाई। तबतक घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल कर दिया था। इसी दौरान मंत्री की ओर से भी तुरंत ही एंबुलेंस की लोकेशन पता की। शायद एंबुलेंस के घटना स्थल पर पहुंचने में खुछ और समय लग रहा होगा। ऐसे में मंत्री ने एंबुलेंस का इंतजार किए बिना घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, ताकि उसे समय रहते इलाज मिल सके।
समय गवाए बिना घायल को खुद की गाड़ी में अस्पताल भेजने का लिया फैसला
घटना स्थल पर मौजूद एक युवक ने बचाया कि, सड़क हादसे के बाद ही मौके पर मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति ने 108 एंबुलेंस को सूचित कर दिया था। इसी दौरान वहां से मंत्री सारंग का गुजर हुआ। उन्होंने तुरंत ही अपना वाहन रुकवाकर घायलों की मदद करवाना शुरु की। साथ ही, एंबुलेंस को कॉल किया। लेकिन उसे आने में देरी हो रही थी। युवक के सिर से काफी खून बह रहा था, ऐसे में मंत्री ने तुरंत फैसला लेते हुए घायल को अपनी ही गाड़ी से अस्पताल के लिए रवाना किया। यही नहीं, घायल को खुद वाहन में लेटाने के बाद मंत्री ने अस्पताल में फोन करते हुए तत्काल उनका इलाज करने के आादेश भी दिये।
मुख्यमंत्री कई बार कर चुके है तारीफ
प्रभारी जिले विदिशा में हुए एक हादसे के दौरान भी मंत्री सारंग 3 दिन तक वहीं रुककर घटना स्थल पर राहत कार्यों की व्यवस्था कराते रहे थे। हमीदिया अस्पताल के कैंपस में बने कमला नेहरू बिल्डिंग के चिल्ड्रन वार्ड में हुई घटना में सबसे पहले पहुंच कर राहत कार्य में सारंग स्वयं लग गए थे। खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार उनके ऐसे जनसेवा कार्यों की तारीफ़ भी कर चुके हैं।