विहिप की युवा इकाई इस दिशा में लंबे समय से तैयारी में जुटी थी। इस प्रकरण में विधि विशेषज्ञों से भी रायशुमारी की गई। क्या किया जाए और कैसे किया जाए ये रणनीति पुख्ता ढंग से बनाई। इसके बाद कोई भी विधर्मी राष्ट ्रविरोधी तत्व हिन्दुओं को किसी प्रकार से धमकाता है, हमला करता है, तो तत्काल स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर शिकायत करवाई जाएगी। प्रकरण में सबूत और गवाह लगेंगे तो उसके लिए भी पहले से तैयारी की जाएगी।
संघ की व्यवस्था वाले मध्यभारत प्रांत के अंतर्गत आने वाले 32 जिलों के लिए 09 जुलाई को बजरंग दल मध्यभारत का हेल्पलाइन नंबर 75668-75560 है, हिन्दू समाज संपर्क कर सकता है। इसी तरह से मालवा प्रांत के 29 जिलों के लिए पूर्व में ही हेल्पलाइन नंबर 94240-97279 जारी किया जा चुका है। इसके साथ ही महाकौशल और छत्तीसगढ़ प्रांत की जनता के लिए भी हेल्पलाइन व्यवस्था लागू की गई है।
बजरंग दल संपूर्ण हिन्दू समाज से आह्वान है कि विपरीत परिस्थितियों में डरने की नहीं सतर्क और संगठित रहने की आवश्यकता है। इस तरह की मानसिकता के लोगों से दूर रहना चाहिए, इन पर विश्वास कभी नहीं करें।
– पप्पू वर्मा, प्रांत मंत्री, बजरंग दल, मध्यभारत