ये भी पढें – दर्दनाक मौत है ‘फ्री फायर’, टास्क के लिए कोई ट्रेन से कटा, किसी ने लगाई 14वीं मंजिल से छलांग पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात छात्र(Bhopal Swing Accident) अपनी चार साल की बहन को झूला झुला रहा था तभी यह हादसा हुआ। हादसे के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था। मृतक अपने छोटे भाई (11) और बहन की देखभाल करता था। उसके पिता का दो साल पहले ही सड़क दुर्घटना में निधन हो चुका था। उसकी मां लोगों के घरों में काम करके अपने परिवार का गुजारा करती है।
रस्सी बनी फांसी
शुक्रवार शाम को भी मां काम पर गई थी। मासूम(Bhopal Swing Accident) अपनी बहन को चुप कराने के लिए साड़ी से बने झूले में झूला रहा था। इसी दौरान उसकी गर्दन झूले की बल में फंस गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पड़ोस का एक बच्चा जब मासूम को खेलने के लिए बुलाने गया तो उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली। ये भी पढें – न लग्जरी गाड़ी न करोड़ों की जमीन न धंधें, कुछ भी सौरभ का नहीं? घटना(Bhopal Swing Accident) की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अर्जुन की मौत एक हादसा है वहीं परिजनों ने भी किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की है।
छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी निभाता था मासूम
ये भी पढें – MPPSC Result : टॉप-10 में 7 बेटियां डिप्टी कलेक्टर, देवास की दीपिका बनीं टॉपर मृतक छात्र पढ़ाई में होशियार था और परिवार की छोटे भाई बहन की जिम्मेदारी भी निभाता था। दो साल पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी जिसके बाद से वो अपनी मां के लिए सबसे बड़ा सहारा था। घटना के बाद से ही मासूम की मां सदमे में है।