भोपाल

तैयार की जा रही शिक्षा विभाग की कुंडली, टीचर्स से मांगी जाएगी ये जानकारी

MP education department: प्रदेश सरकार शिक्षा विभाग की कुंडली तैयार कराने में जुटी है। इसके तहत स्कूल शिक्षा विभाग का नए सिरे से वैरीफिकेशन कराया जाएगा।

भोपालJan 16, 2025 / 04:57 pm

Akash Dewani

MP education department: मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग (school education department) का नए सिरे से वेरिफिकेशन (verification process) कराने का आदेश जारी किया गया है। इस प्रक्रिया से विभाग के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की सही जानकारी और उनके दस्तावेजों के आधार पर विभागीय कुंडली तैयार की जाएगी। वेरिफिकेशन की शुरुआत सरकारी और प्राइवेट स्कूलों से की जाएगी। सभी सरकारी स्कूलों का सेटअप का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा। इसके साथ इसमें यह भी देखा जाएगा कि स्कूल में कितने पद स्वीकृत हैं और कितने टीचर्स अभी मौजूद हैं, बच्चो की संख्या कितनी है।

मांगे जाएंगे ये दस्तावेज

सरकार के आदेश के अनुसार, वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चार चरणों में की जाएगी। इसमें स्कूल विभाग के अंतर्गत काम करने वाले 2.25 लाख शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारियों से पर्सनल डिटेल, शैक्षणिक योग्यता (Qualification), नौकरी के कागजात, और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज मांगे जाएंगे। सरकार ने बताया है कि इस वेरिफिकेशन का उद्देश्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से व्यवस्थित और पारदर्शी बनानां है। यही नहीं, इसमें सभी जिलों, ब्लॉक और संभाग तक के कार्यालयों में पदस्थ मौजूदा स्टाफ और स्वीकृत पदों की संख्या की जानकारी तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़े- CM मोहन का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- ‘ऐसी मानसिकता देश बर्दाश्त नहीं करेगा, माफी मांगें..’

Hindi News / Bhopal / तैयार की जा रही शिक्षा विभाग की कुंडली, टीचर्स से मांगी जाएगी ये जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.