वंदेभारत स्लीपर की पहली ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। यह ट्रेन मध्यप्रदेश से होकर जाएगी। वंदेभारत स्लीपर यूपी के बरेली से महाराष्ट्र के मुंबई तक जाएगी। इस प्रकार यह हाईस्पीड ट्रेन यूपी, एमपी और महाराष्ट्र को सीधा जोड़ेगी।
यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश
खास बात यह है कि मध्यप्रदेश में वंदेभारत स्लीपर 5 स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन रोज चलाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन का रूट तय किया है जिसमें ग्वालियर में भी इसका हॉल्ट प्रस्तावित है। पहली वंदेभारत स्लीपर ट्रेन बरेली से मुंबई तक का रोज करीब 1600 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता की जाएगी सांसदी! चुनाव रद्द करने की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के संबंध में ग्वालियर, झांसी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया रेलवे बोर्ड जल्द ही इसके रूट पर अंतिम फैसला ले लेगा। उन्होंने बताया कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के कुछ रैक तैयार हो चुके हैं। बेंगलुरु में रैक बन चुके हैं। रूट को लेकर जल्द ही अपडेट मिलेगा।