संस्कृति बचाओ मंच ने 12 दस्ते गठित करते हुए कहा कि, वेलेंटाइन डे नहीं मनाने देंगे। उनकी ओर से होटल संचालकों को चेतावनी दी है। इसपर भोपाल पुलिस भी अलर्ट हो गई है। हिन्दू संगठन वेलेंटाइन डे में खलल डाल सकते हैं, जिसके चलते पुलिस शहर के चप्पे – चप्पे पर पैनी नजर रखे हुए है।
यह भी पढ़ें- चने के आकार की है 5 हजार 120 साल पुरानी सर्वेश्वर भगवान की मूर्ति, देखकर रह जाएंगे दंग
ग्वालियर पुलिस भी रखी है चप्पे-चप्पे पर नजर
वहीं, सूबे की ग्वालियर पुलिस भी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शहर के चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। दरअसल हर साल की तरह इस साल भी 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसी के चलते पश्चिमी सभ्यता को रोकने और प्रेमी जोड़ों को सबक सिखाने के लिए हिंदू संगठन भी तैयार बैठे रहते हैं। ऐसे में शहर के होटल रेस्टोरेंट सार्वजनिक पार्कों में प्रेमी जोड़ों के साथ कोई अप्रिय घटना ना हो, इसे लेकर ग्वालियर पुलिस भी हर सार्वजिक स्थल पर सक्रीयता बनाए हुए है।
यह भी पढ़ें- यात्रीगढ़ कृपया ध्यान दें! 12 से 24 फरवरी के बीच निरस्त की गई ये 10 ट्रेनें, कई के रूट बदले, देखें लिस्ट
पुलिस की ये है तैयारी
इस संबंध में एसएसपी अमित सांघी की ओर से जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि, वह अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखें। पुलिस की तरफ से मोबाइल टीम भी बनाई गई है। चेकिंग पॉइंट को भी सतर्क रहने को कहा गया है। सबसे खास महिला पुलिसकर्मीयों और अधिकारियों की एक विशेष टीम को पेट्रोलिंग वाहनों के साथ तैनात किया गया है, जो अलग – अलग स्थानों पर पहुंच उत्पात मचाने वालों पर सख्ती बरतेंगे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।