scriptआप भी यूज करते हैं क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये लापरवाही करवा देगी ठगी के शिकार | use credit card so be careful negligence will make you fraud victim | Patrika News
भोपाल

आप भी यूज करते हैं क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये लापरवाही करवा देगी ठगी के शिकार

साइबर क्राइम की टीम ने इस तरह की ठगी का खुलासा करते हुए बिहार और बंगाल की ठग गैंग को दबोचा है। इसी के साथ प्रदेशवासियों के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।

भोपालFeb 03, 2022 / 03:49 pm

Faiz

News

आप भी यूज करते हैं क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये लापरवाही करवा देगी ठगी के शिकार

भोपाल. सायबर ठगी की वारदातें दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं। एक तरफ तो सायबर पुलिस इनपर लगाम लगाने के तमाम दावे करती रहती है, लेकिन हकीकत ये है कि, सायबर ठग रोजाना नए नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ऐसे में लोगों की सतर्कता ही सबसे पहले उन्हें ठगी का शिकार होने से बचा सकती है। ताजा मामला क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट के नाम पर ठगी करने का सामने आया है। भोपाल साइबर क्राइम की टीम ने इस तरह की ठगी का खुलासा करते हुए बिहार और बंगाल की ठग गैंग को दबोचा है। इसी के साथ प्रदेशवासियों के लिए नई एडवाइजरी भी जारी की गई है।

बता दें कि, ठगी की वारदात 22 नवम्बर 2021 की है। भोपाल निवासी संदीप कुमार चौधरी ने भोपाल सायबर सेल को लिखित शिकायत की थी कि, एक मोबाइल नम्बर से फोन आया कि आपके क्रेडिट कार्ड को रिवॉर्ड पॉइंट मिले हैं। उसका आप उपयोग कर लीजिए नहीं तो रिवॉर्ड पॉइंट एक्सपायर हो जाएंगे। संदीप ने रिवॉर्ड पॉइंट उपयोग करने का तरीका पूछा तो आरोपी ने बताया कि, आप इससे शॉपिंग कर सकते हैं। इसके लिए आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी होगी। इसपर संदीप ने उन्हें कार्ड की डिटेल दे दी।ठगों ने फौरन ओ.टी.पी हासिल करके उनसे एक लाख 10 हजार रुपए ठग लिए।

 

यह भी पढ़ें- इस शहर में है चोरों का आतंक, रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर के घर पर लाखों की चोरी


तरीका ए वारदात

ठग लोगों को फोन करके खुद को क्रेडिट कार्ड कंपनी का कर्मचारी बताते हैं। फिर उन्हें क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड पॉइंट का झांसा देते हैं। ठग कहते हैं कि, अगर रिवॉर्ड पॉइंट का इस्तेमाल न किया गया तो एक्सपायर हो जाएगा। उन्हें आप शॉपिंग या स्टेटमेन्ट सेटल करने में उपयोग कर सकते हैं। फिर रिवॉर्ड पॉइंट शॉपिंग / सेटलमेन्ट करने के बहाने लोगों से पहले क्रेडिट कार्ड की समस्त जानकारी ले लेते हैं, फिर ओ.टी.पी मिलते ही सामने वाले शख्स को ठगी का शिकार बना लेते हैं।


दिल्ली से कॉल

भोपाल सायबर क्राइम की टीम ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी दिल्ली से कॉल करते हैं। फ्रॉड के लिये बिहार और पश्चिम बंगाल के लोगों के खातों का इस्तेमाल करते थे। साथ ही, पैसे ‍निकालने के लिए ग्राहक सेवा केन्द्र (मनी ट्रांसफर ) वाले से सांठगांठ कर पैसे निकालते हैं।


इस तरह पकड़े गए आरोपी

तकनीकी एनालिसिस के आधार पर 24 परगना पश्चिम बंगाल से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनसे चार एंड्रॉइड मोबाइल फोन, सात सिम, तीन विभिन्न बैंको के डेबिट कार्ड और ICICI बैंक की चैकबुक जब्त कर ली गई है। आरोपी अबतक जिन बैंक खातों में सेंध लगा चुके हैं, उनकी जानकारी निकाली जा रही है, जो आरोपी पकड़े गए उनमें से एक आडवाडी कुमार, खगाडिया बिहार का रहने वाला है। वो 12th पास है और ग्राहक सेवा केन्द्र का संचालक है। दूसरा आरोपी निर्भय कुमार भारव्दाज भी भागलपुर बिहार का रहने वाला है, वो B.Tech. है। तीसरा कुमार सत्यम भी बिहार के मुजफ्फरपुर ‍का है। इसने भी B.Tech किया हुआ है।


एडवायजरी जारी

इस तरह की वारदात सामने आने के बाद सायबर पुलिस ने प्रदेश के आमजन से सावधान रहने की अपील की है। पुलिस ने एडवायजरी जारी करते हुए कहा है कि, क्रेडिट कार्ड या रिवॉर्ड पॉइंट से किसी भी प्रकार की शॉपिंग करते समय उसकी सत्यता एवं विश्वसनीयता की जांच करने के बाद ही शॉपिंग करें। क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओ.टी.पी किसी से शेयर न करें। इसके साथ ही उन्होंने निम्न बातों का ध्यान रखने की सलाह भी दी है।

-बैंक या कंपनी के रिवॉर्ड पॉइंट या केश रिवॉर्ड देने के नाम पर कोई कॉल या फोन नहीं किया जाता।

-क्रेडिट कार्ड कंपनी/बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी और ओ.टी.पी कॉल कर नहीं मांगा जाता।

-ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सतर्क रहें, सायबर ठगों से बचें।

-ऑनलाइन खरीदारी के लिए ऐसे बैंक खाते का इस्तेमाल करें, जिसमें कम बैलेंस हो।

-किसी भी अंजान बेवसाइट से कोई एप्लीकेशन डाउनलोड न करें।

-कभी भी किसी के साथ अपना ओटीपी/सीवीवी/पासवर्ड/पिन आदि शेयर न करें।

-ऑनलाइन अथवा फोन पर दिए गए लुभाने वाले ऑफर के लोभ में आएं।

-किसी अंजान लिंक पर क्लिक करने से बचें।

 

खुली जीप पर दुल्हन का डांस हो रहा जमकर वायरल, देखें वीडियो…

https://www.dailymotion.com/embed/video/x87i284

Hindi News / Bhopal / आप भी यूज करते हैं क्रेडिट कार्ड तो हो जाएं सावधान, ये लापरवाही करवा देगी ठगी के शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो