scriptयूपी चुनाव से रीवा का बम टाइमर कनेक्शन | UP election with Rewa's bomb timer connection | Patrika News
भोपाल

यूपी चुनाव से रीवा का बम टाइमर कनेक्शन

यूपी चुनाव से पहले कौन डराना चाहता है – एक सप्ताह में दूसरी बार रीवा-प्रयागराज हाइवे के पुल पर लगा मिला बम टाइमर- पहले सोहागी पहाड़ पर पुल के नीचे मिला था टाइमर- अब मनगवां हाइवे पर ओवरब्रिज के नीचे लगा मिला टाइमर- आरोपी ने ब्रिज पर नोट भी चिपकाया- नोट में उत्तरप्रदेश के सीएम योगी का भी जिक्र

भोपालJan 27, 2022 / 02:07 am

Rajendra Gaharwar

ओवरब्रिज पर टंगा बम टाइमर

मनगवां- प्रयागराज हाइवे 30 के ओवरब्रिज में लगाए गए टाइमर के ठीक ऊपर एक नोट भी चस्पा किया गया था

रीवा। फरवरी महीने के दूसरे सप्ताह में उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव का आगाज होने जा रहा है। पहले चरण में 10 फरवरी को वोट पड़ेगे। इससे पहले उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे रीवा जिले में अजीबोगरीब घटनाएं सामने आने लगी हैं। बुधवार को गणतंत्र दिवस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच कश्मीर से कन्याकुमारी और रीवा से प्रयागराज को जोडऩे वाले हाइवे के जोड़ पर मनगवां ओवरब्रिज के नीचे बम टाइमर लगा पाया गया। एक सप्ताह में इस तरह की यह दूसरी घटना है। इससे पहले उत्तरप्रदेश की सीमा से महज 8 किलोमीटर पहले सोहागी पहाड़ पर एक पुल के नीचे भी इसी तरह का बम टाइमर लगा पाया गया है। दोनों घटनाओं में समानता यह है कि किसी तरह का विस्फोटक नहीं लगा पाया गया था। केवल टाइमर ही लगा हुआ था।
इससे यही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर यह किसी शरारती तत्व की हरकत है या कोई साजिश। क्या इस तरह की घटना से यूपी चुनाव का कोई कनेक्शन है। पत्रिका पड़ताल में यह सामने आया कि इस तरह की लगातार हरकत उत्तरप्रदेश चुनाव को ध्यान में रखकर ही की जा रही है। इसकी पुष्टि इस बात से भी होती है कि इस बार मनगवां- प्रयागराज हाइवे 30 के ओवरब्रिज में लगाए गए टाइमर के ठीक ऊपर एक नोट भी चस्पा किया गया था। अंग्रेजी के अक्षरों में लिखे गए इस नोट में हिंदी का ही उपयोग किया गया है। जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र है। जिनके बारे में लिखा गया है कि यह ब्लास्ट वही रोक सकते हैं। इसके साथ ही प्रयागराज पुलिस का भी उल्लेख है।
कोई डर फैलाना चाहता है
सीरियल बम टाइमर मिलने की दो घटनाओं से पता चलता है कि कोई तत्व है जो यूपी चुनाव को लेकर डर फैलाना चाहता है। इसका पता इससे भी चलता है कि रीवा जिले के बीचोंबीच स्थित मनगवां कस्बे में लगाए गए बम टाइमर के साथ चस्पा नोट में रीवा या मध्यप्रदेश पुलिस को लेकर कोई जिक्र नहीं है। किसी तरह की धमकी या कारण भी नहीं लिखा हुआ है। इसलिए साजिश और शरारत में यह पूरा मामला उलझ गया है।
खाली दिमाग या साजिश
अभी तक जो दो टाइमर पुल के नीचे से बरामद किए गए हैं, वे दोनों ही लाल रंग के डिब्बे में थे। जिसमें घड़ी लगी हुई थी और चालू हालत में थी। सोहागी पहाड़ के पुल के नीचे देर रात यह टाइमर मिला था और मनगवां का टाइमर सुबह वहां से निकलने वाले लोगों ने देखकर पुलिस को सूचना दी थी। इससे साफ है कि यह दोनों टाइमर रात के अंधेरे में लगाए गए थे। इन्हें लगाने वाला गिरोह भी एक ही है।
यूपी पुलिस को भेजा अलर्ट
इन दोनों ही घटनाओं के बाद रीवा पुलिस ने उत्तरप्रदेश पुलिस से जानकारी साझा करते हुए अलर्ट भेज दिया है। जिसकी पुष्टि एडीजी रीवा जोन केपी वेंकटेश राव ने की है। वहीं रीवा अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मनगवां ओवरब्रिज के नीचे से मिले टाइमर में किसी तरह का विस्फोटक नहीं पाया गया है। हालांकि बमरोधी दस्ते ने पूरी सतर्कता और एहतियात के साथ उसे वहां से हटाकर डिफ्यूज किए जाने की कार्रवाई की थी। इससे पहले टै्रफिक रोक दिया गया था और यात्री वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया था।

Hindi News / Bhopal / यूपी चुनाव से रीवा का बम टाइमर कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो