भोपाल। बैरागढ़ थाना छेत्र में मवेशी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बैरागढ़ पुलिस के मुताबिक़ पूजा श्री कॉलोनी निवासी रतनलाल कुशवाह ने शिकायत दर्ज कराई है कि सीटीओ निवासी आमिर ने उनके मवेशी से दुष्कर्म किया है।
रतनलाल अपने परिजनों के साथ सो रहे थे आज सुबह जब उन्होंने देखा दो उनके घर के पास बनी टपरिया का गेट खुला हुआ था और उनके मवेशी के पास आपत्तिजनक सामान पड़ा था। रतनलाल के पड़ोसी मनोज कटारे ने रात के समय आमिर को उस स्थान पर देखा था। आमिर पर मवेशी से दुस्कर्म के आरोप के तहत मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई है।
FIR की कॉपी
कई दिनों से कर रहा था
स्थानीय लोगों के मुताबिक ये युवक कई दिनों से मवेशियों के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा गया है। कई बार समझाने का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था। इससे लोगों की भावनाएं आहात हो रही थी।
पहले भी हुई ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना
पिछले दिनों 29 मार्च 2016 को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने धारा 377 के तहत 50 वर्षीय आरोपी श्रवण व्यास पर केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। आरोपी पर धारा 377 के तहत केस दर्ज किया गया था। मिथिलेश नामक शख़्स ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।
fathers-day-story-bhopal-1327726/” target=”_blank”>यह भी पढ़ें: #FathersDay: ये हैं 26 बच्चों के ‘पापा’ सरदार खान, ऐसे करते हैं परवरिश
FIR की कॉपी
2013 में भी आ चुका है मामला
2013 की शुरुआत में गाय से अप्राकृतिक कृत्य का एक और मामले सामने आया था। जब बालाघाट से 25 वर्षीय व्यक्ति को अप्राकृतिक कृत्य के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
Hindi News / Bhopal / BHOPAL में मवेशी के साथ अननेचुरल SEX, आरोपी अरेस्ट, MP में तीसरी घटना