आपको बता दें कि, राज्यपाल मंगू भाई पटेल की अध्यक्षता वाली बैठक में कुलपति का नाम कुल गुरु किये जाने के संबंध में प्रस्ताव मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने रखा था। इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव परिणाम पर झूम उठे शिवराज : बोले- ये विजय नहीं, महाविजय है, गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर कसा तंज
बैठक में सर्व सम्मति से पारित
जानकारी के मुताबिक, आज सभी कुलपतियों के साथ राजभवन में राज्यपाल मंगू भाई पटेल बैठक ली, जिस बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है। इसके बाद अब इस प्रस्ताव को राज्य शासन के समक्ष भेजा जाएगा। ऐसे में इसपर मुहर लगने के बाद कुलपति को कुलगुरू के नाम से जाना जाएगा।
यह भी पढ़ें- भोपाल – नागपुर नेशनल हाइवे पर बस और ट्रक की जौरदार भिड़ंत, 40 यात्री गंभीर, कमलनाथ ने जताया दुख
सबसे पहले विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति होंगे ‘कुलगुरु’
इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि, मध्य प्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति का पदनाम बदलकर कुलगुरु होने जा रहा है। वहीं, उन्होंने ये भी बताया कि, सूबे के उज्जैन में स्थित विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति का पदनाम सबसे पहले बदलकर कुलगुरु किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टे और जिंदा कारतूस का जखीरा पकड़ाया, आरोपी गिरफ्तार
अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो