इन जिलों में बनेंगी सड़कें
केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को जिन 60 सड़कों की सौगात दी है उनकी कुल लंबाई 152.44 किमी. है और इनका निर्माण 113.58 करोड़ रूपए की लागत से किया जाएगा। इन 60 सड़कों में से अनूपपुर जिले में सबसे अधिक 10 सड़कें बनेंगी। इसी तरह अशोक नगर जिले में 5, बालाघाट में 4, छिंदवाड़ा जिले में 8 और गुना जिले में 4, शिवपुरी में 7 ,सीधी में 5, उमरिया और विदिशा जिले में 6-6 सड़कों का निर्माण होगा। इसके अलावा ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, मुरैना, श्योपुर जिले में एक-एक सड़क बनाई जाएगी। अनूपपुर जिले में सबसे ज्यादा 10 सड़कें बनेंगी
अनूपपुर में स्वीकृत 10 सड़कें जिले के चारों विकासखण्डों में बनेगी। सबसे अधिक पुष्पराजगढ़ विकाशखण्ड में 5, जैतहरी, कोतमा में 2-2 एवं अनूपपुर में एक सड़क पीएम जनमन योजना के तहत बनाई जाएंगी।